- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Procession Was To Be Held At Datia On 25 April, The Bridegroom Came Out 3 Days Ago, Corona Positive, Now The Shehnai Will Not Ring, Looking For New Muhurta
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कहीं लड़का पक्ष तो कहीं लड़की पक्ष वाले हुए संक्रमित, ऐसे भी रद्द हो रहीं शादियां
शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। 25 अप्रैल को बारात लेकर दतिया पहुंचना था। वहां कोरोना की पांबदियों के बीच जोर शोर से शादी की प्लानिंग चल रही थी, पर इसी बीच बारात से 3 दिन पहले दूल्हा विवेक (बदला हुआ नाम) कोरोना पॉजिटिव निकल आया। यह बात दतिया में दुल्हन के परिवार को पता चली तो उन्होंने बिना बात किए शादी रद्द कर दी। अब इस सहालग में तो शादी की शहनाई नहीं बज सकेगी। दोनों परिवार अगले सहालग में नया मुहूर्त तलाश रहे हैं। शहर में यह इस तरह का यह पहला केस नहीं है। शादियों के मंडप तक कोरोना पहुंच चुका है। कहीं दूल्हा पॉजिटिव हुआ है तो कहीं दुल्हन। कुछ घरों में तो दूल्हा, दुल्हन के मां-बाप पॉजिटिव आने से भी शादी टल गई है।
बारात आने से पहले दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव
इन्द्रमणि नगर निवासी रूचि (बदला हुआ नाम) की शादी 25 अप्रैल को है। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था कि दो दिन पहले रूचि की मां, पिता व उसकी तबीयत खराब हुई। जब दवा लेने पहुंचे तो डॉक्टर ने कोरोना जांच करवाई। जांच कराई तो पता चला कि माता-पिता के साथ ही दुल्हन भी संक्रमित है। इसका पता जब दूल्हें व उसके परिजनों को चला तो शादी कैंसिल होने का संदेश भेजकर आगामी मुहूर्त में शादी करने की बात कही है।
दूल्हा के चाचा, चाची और मां पॉजिटिव
उपनगर ग्वालियर के कोटेश्वर कॉलोनी निवासी श्वेता सिंह (बदला हुआ नाम) की शादी अनूपपुर में तय हुई थी। विवाह के लिए श्वेता के परिजन को 25 अप्रैल को अनूपपुर जाना था। इसके लिए उन्होंने 25 मेहमान व परिजन के साथ अनूपपुर जाने के लिए SDM ग्वालियर से परमिशन भी ले ली थी। पूरी तैयारी कर ली पर 21 अप्रैल को दुल्हन व उसके परिजनों को पता चला कि दूल्हा के चाचा-चाची के साथ ही मां संक्रमित है। इसका पता चलते ही उन्होंने शादी कैंसिल करने का संदेशा दूल्हें के यहां भिजवा दिया है। अब यहां भी अगले सहालग में नया मुहूत तलाशा जा रहा है।
बारात से पहले दूल्हा कोरोना पॉजिटिव
माधवगंज निवासी विवेक (बदला हुआ नाम) की शादी दतिया में कारोबारी के घर में तय हुई थी। 25 अप्रैल को विवेक की बारात दतिया के लिए जाना थी। शादी में जाने के लिए उनके खास मेहमान भी घर पर आ गए थे, लेकिन 21 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर विवेक ने कोरोना टेस्ट कराया। जिस पर 22 अप्रैल को रिपोर्ट में दूल्हे के पॉजिटिव आने का पता लगा। दूल्हे के पॉजिटिव आने और लंग्स में संक्रमण की खबर का पता युवती के परिजनों को चला तो उन्होंने बिना देर किए, शादी कैंसिल करने का संदेश भेज दिया। अब जो मेहमान शादी में शामिल होने आए थे वह भी अपनी जांच कराकर वापसी की तैयारी में जुट गए हैं।
अप्रैल मई की शादियों पर कोरोना संकट
कोरोना संक्रमण के चलते अप्रैल माह के मुहूर्त में होने वाली कुछ शादियां निरस्त हो गर्इं, कुछ बिना मेहमानों, ढोल ताशों के होगीं। संक्रमण का हाल देखकर मई में जिनके घर शादियां हैं वह भी घबरा गए हैं, क्योंकि अभी कोरोना की यही स्थिति रहने वाली है। खासकर वह लोग परेशान है जिनकी बारात दूसरे जिलों में जानी है। अब उम्मीद जून व जुलाई में होने वाले मुहूर्त से है, क्योंकि लोगों का मानना है कि जून, जुलाई में संक्रमण कम होगा तो वह शादी आसानी से व बगैर डर के कर सकेंगे।
इस साल के शुभ वैवाहिक मुहूर्त
अप्रैल 2021: ये हैं शुभ मुहूत 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 अप्रैल।
मई 2021: वहीं साल में सबसे ज्यादा शादियां मई में होंगी। कुल 16 मुहूर्त हैं, जिनकी तारीखें हैं 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 मई।
जून 2021: विवाह मुहूर्तों के लिए 8 शुभ दिन हैं। ये हैं जो 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24 जून हैं।
जुलाई 2021: शादी-विवाह के लिए 5 दिन शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। जो 1, 2, 7, 13 और 15 जुलाई का हैं।
अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2021 में विवाह के लिए कोई भी शुभ तिथि नहीं हैं।
नवंबर 2021: शादी के लिए 3 माह के लंबे अंतराल के बाद 7 शुभ मुहूर्त आएंगे। जो 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 नवंबर हैं।