सीजन की पहली फिफ्टी कोहली ने बेटी को समर्पित की: विराट ने राजस्थॉन रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंद पर 72 रन की पारी खेली; IPL में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

सीजन की पहली फिफ्टी कोहली ने बेटी को समर्पित की: विराट ने राजस्थॉन रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंद पर 72 रन की पारी खेली; IPL में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज


  • Hindi News
  • Sports
  • IPL 2021 RCB VS RR Virat Smashed A 47 ball 72 Against The Rajasthan Royals; Dedicates Maiden Fifty Of The Season To Daughter Vamika

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्�

IPL 2021 सीजन के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वे इस मैच में 47 बॉल पर 72 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

उन्होंने फिफ्टी पूरी करने के बाद अनूठे अंदाज में जश्न मनाया और ये पारी अपनी बेटी वामिका को समर्पित की। IPL ने सोशल मीडिया पर विराट का वीडियो शेयर किया है। इसमें वे हाफ सेंचुरी के बाद डग आउट और स्टेडियम में बैठे फैन्स की तरफ अपना बल्ला दिखाते हैं। और सीजन की पहली हाफ सेंचुरी को बेटी के नाम करते हैं।

RCB सहित कई टीमों ने खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ यात्रा करने की इजाजत दी है। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ यात्रा कर रहे हैं। वामिका के जन्म के बाद विराट का IPL में पहला सीजन है। वे इसी साल जनवरी में पिता बने थे। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद वे भारत लौट आए थे।

विराट ने IPLमें 6000 रन पूरे किए
विराट ने IPL में 6000 रन पूरे किए। साथ ही उन्होंने लीग में 40वीं फिफ्टी भी लगाई। 51 रन बनाते ही विराट ऐसा करने वाले लीग के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अब तक 196 मैच में 6021 रन बनाए हैं।

पडिक्कल ने IPL में पहली सेंचुरी लगाई
देवदत्त पडिक्कल ने IPL में पहली सेंचुरी लगाई है। उन्होंने 52 बॉल पर 101 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वे IPL शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसकी वजह से वह पहला मैच नहीं खेल पाए। इस सीजन के अब तक खेले तीन मैचों में 68.50 की औसत से 137 रन बना चुके हैं।

वहीं IPL में अब तक खेले 18 मैचों में 35.88 की औसत से 610 रन बना चुके हैं। जिसमें एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी शामिल है। पडिक्कल पिछले सीजन में बेंगलुरु के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 2020 में 15 मैच में 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए थे।

RCB अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंची
आरसीबी IPL 2021 की पॉइंट टेबल में टॉप पर है। टीम के अब चार मैच से 8 अंक हैं। इस सीजन में वह इकलौती टीम है, जिसने अब तक खेले सभी मैच जीते हैं। बेंगलुरु ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस, दूसरे में सनराइजर्स हैदराबाद, तीसरे में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुरुवार को हुए चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी।

खबरें और भी हैं…



Source link