Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटनास्थल पर जाँच अधिकारी
- गुरुवार रात सुंदरवन कॉलोनी में घर में अकेली रह रही महिला की चाकू मारकर की गई थी हत्या
- महिला को चाकू मारने में आरोपी खुद भी हो गया था घायल, देर रात जिला अस्पताल पहुंचा था
रतलाम के सुंदरवन कॉलोनी में 55 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या के मामले में रतलाम पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अनिल पंडया नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। रतलाम पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी अनिल पंड्या बीते 10 दिनों से महिला के घर की रेकी कर रहा था। आरोपी का उद्देश्य अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसकी संपत्ति लूटना था। गुरुवार रात आरोपी अनिल ने मौका पाकर रामू बाई के घर में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद आरोपी महिला की सोने की चूड़ियां और कान के झुमके निकाल कर मौके से फरार हो गया था।
दरअसल रतलाम के सुंदरवन कॉलोनी की रहने वाली रामू बाई अपने पति की मृत्यु के बाद से घर में अकेली रहती थी। जहां गुरुवार रात 9:00 बजे के करीब अज्ञात बदमाश ने चाकू से गोदकर महिला की नृशंस हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस और एफएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके से साक्ष्य जुटाकर मृतिका के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया था ।
महिला की चाकू मारकर हत्या के मामले को रतलाम पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक जिला अस्पताल में देर रात घायल अवस्था में उपचार के लिए पहुंचा है। सूचना पर काम करते हुए पुलिस ने जब अनिल पंड्या को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त चाकू और महिला से लूटे गए सोने के जेवर और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। वहीं अब इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है ।