- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Patient Was Seen Wearing A Vest And Half paint While Staggering On Mandi Road, The Family In Search
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CCTV कैमरे में मंडी रोड पर दिखे को
सागर बुंलेदखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) से लापता हुए कोरोना मरीज 55 वर्षीय मुन्नालाल जैन का अब तक पता नहीं लग सका है। पुलिस और परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं। इसी बीच मरीज की लोकेशन पता करने के लिए शहर में लगे स्मार्ट सिटी के CCTV के फुटेज खंगाले गए। कैमरे में लापता मरीज नजर आया है। CCTV कैमरे में कोरोना मरीज मुन्नालाल जैन मंडी रोड पर बनियान और हॉफ पेंट पहने हुए लड़खड़ाते हुए जाते हुए दिख रहे हैं। इसी आधार पर उनकी तलाश मंडी रोड क्षेत्र में की जा रही है। परिजन को अनहोनी की आशंका बनी हुई है।
मरीज के बेटे अंशुल जैन ने बताया कि सीटी स्कैन में कोरोना की पुष्टि के बाद 14 अप्रैल की शाम उन्होंने पिता मुन्नालाल जैन (55) निवासी शास्त्री नगर को बीएमसी के वार्ड नंबर 8 में पलंग नंबर 6 पर भर्ती कराया था। लेकिन 19 अप्रैल से वह गायब है। बेटे ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं प्रबंधन का कहना है कि मरीज स्वयं अपनी मर्जी से अस्पताल से गए हैं। मामले में बेटे ने गोपालगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यदि वो डिस्चार्ज होते तो कपड़े क्यों छोड़ जाते
बेटे अंशुल जैन ने कहा मेरे पिता के कपड़े समेत अन्य सामान वार्ड में पलंग पर ही मिला है। यदि वे खुद डिस्चार्ज होकर जाते तो कपड़े व सामान साथ ले जाते। इस तरह बनियान व हॉफ पेंट में नहीं जाते। वो कहां है किस हालत में है। कुछ पता नहीं चल पा रहा है। CCTV फुटेज देखकर लग रहा है कि उनकी हालत नाजुक है। उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से कम था। फुटेज में देखा जा सकता है कि पैदल चलते हुए वे लड़खड़ा रहे हैं।