15 अप्रैल को शादी का एक महीना पूरा होने के बाद बुमराह और संजना दोनों ने तस्वीर शेयर कर अपने मन की बात जाहिर की थी. जसप्रीत बुमराह ने संजना के साथ सगाई की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, एक महीने से प्यार, हंसी, चुटकुले, लंबी चर्चा और शांति.. मेरे सबसे अच्छे दोस्त से शादी करने का एक महीना पूरा. (Jasprit Bumrah/Insagram)