IPL 2021 : रवि बिश्नोई को मुंबई के खिलाफ मिली पंजाब की प्लेइंग-XI मे जगह, सीजन के अपने पहले ही ओवर में झटका विकेट

IPL 2021 : रवि बिश्नोई को मुंबई के खिलाफ मिली पंजाब की प्लेइंग-XI मे जगह, सीजन के अपने पहले ही ओवर में झटका विकेट


रवि बिश्नोई को पंजाब किंग्स टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI में शामिल किया और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट झटका. (PTI)

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के लिए पंजाब की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया और उन्होंने खुद को साबित किया. उन्होंने मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. खास बात यह रही कि सीजन के अपने पहले ही ओवर में उन्होंने ईशान किशन का विकेट झटका.

चेन्नई. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पहले ही मैच में शुक्रवार को कमाल का प्रदर्शन किया और दो विकेट झटके. उन्हें पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने मुंबई इंडियंस (MI vs PBKS) के खिलाफ मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI में शामिल करने का फैसला किया. रवि ने सीजन के अपने पहले ही ओवर में विकेट झटका और ईशान किशन को पैवेलियन भेजा. उन्हें पारी के 7वें ओवर में गेंद थमाई गई और इस ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने ईशान को राहुल के हाथों कैच करा दिया.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस मैच में रवि के पारी के 12वें ओवर में हालांकि रोहित और सूर्यकुमार यादव ने एक-एक चौका लगाया जिससे 12 रन बने. फिर उन्होंने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव (33) का विकेट झटक लिया. सूर्यकुमार ने इस गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन क्रिस गेल ने शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच लपक लिया. उन्होंने 27 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.

MI vs PBKS: यहां क्लिक कर देखिए इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

20 साल के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके. मुंबई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (63) का अर्धशतक खास रहा. रोहित ने 52 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाए. कायरन पोलार्ड 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. बिश्नोई के अलावा शमी ने भी दो विकेट लिए जबकि दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला.घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि बिश्नोई ने अब तक 11 लिस्ट ए मैच खेले हैं और 16 विकेट झटके हैं. उन्होंने हाल में महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में जयपुर में 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट झटके थे. हालांकि उस मैच में उनकी टीम राजस्थान को 44 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.









Source link