राजस्थान अभी तक चार मैचों में केवल एक जीत दर्ज कर पाया है (Kumar Sangakkara/Instagram)
संगकारा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हमें बड़ी साझेदारियों की जरूरत है. शीर्ष चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी.”
राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा था. आरसीबी की टीम ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 101) और विराट कोहली (नाबाद 72) की पारियों से 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया. संगकारा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हमें बड़ी साझेदारियों की जरूरत है. शीर्ष चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी.”
IPL 2021: मुंबई के मैच से पहले संजना गणेशन ने शेयर की PIC, बुमराह ने दिया ऐसा रिएक्शन
रॉयल्स के शीर्ष क्रम में जोस बटलर, कप्तान संजू सैमसन और डेविड मिलर जैसे बिग हिटर हैं. टीम हालांकि फिर से पावरप्ले में संघर्ष करती नजर आई और पहले छह ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था. शिवम दुबे (46) और राहुल तेवतिया (40) की पारियों से रॉयल्स सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा.संगकारा ने कहा, ”हमें पावरप्ले में अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने की जरूरत है. हमें साझेदारियां निभानी होंगी तथा एक या दो को बड़ी पारियां खेलनी होंगी. मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम ने वास्तव में अच्छी वापसी की जिसे देखकर अच्छा लगा.” उन्होंने कहा, ”शिवम दुबे ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की तथा पहले तीन मैचों की तुलना में अधिक जागरुकता दिखाई.”
IPL 2021: विराट ने सीजन की पहली फिफ्टी बेटी वामिका के नाम की, अनूठे अंदाज में जश्न मनाया
श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने पडिक्कल की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने अपना पहला शतक जमाया. संगकारा ने कहा, ”यह बेजोड़ पारी थी. उन्होंने कुछ अच्छी गेंदों पर भी शॉट लगाए.”