मुंबई और पंजाब किंग्स के बीच IPL-2021 का 17वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.
IPL 2021 : एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक आईपीएल में 26 मैच खेले गए हैं जिनमें से 14 में मुंबई ने जीत दर्ज की जबकि 12 में पंजाब ने मुकाबला अपने नाम किया.
मुंबई टीम ने अभी तक सीजन में 4 में से दो मैच जीते हैं और दो में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है.रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम की सीजन में शुरुआत हार से हुई और उसे ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 विकेट से हराया. इसके बाद उसने वापसी की और केकेआर को 10 रन से जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से मात दी. पिछले मुकाबले में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हरा दिया.
इसे भी पढ़ें, कोविड-19 से उबरे अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ने पर बोले- टेस्ट डेब्यू के बाद जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ पल
दूसरी तरफ केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब ने अभी तक 4 में से केवल एक ही मुकाबला जीता है. पंजाब ने भी सीजन में जीत से आगाज किया और राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हराया. इसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से हराया, दिल्ली कैपिटल्स ने भी 6 विकेट से शिकस्त दी जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से मात दी. पंजाब और मुंबई के बीच अभी तक इस टी20 लीग में 26 मैच खेले गए हैं जिनमें से 14 में मुंबई ने जीत दर्ज की जबकि 12 में पंजाब ने मुकाबला अपने नाम किया.दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर, क्रुणाल पंड्या, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एम हेनरिक्स, फैबियन एलन, शाहरुख खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी