आईपीएल में अबतक मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 26 मैच खेले गए हैं. इनमें से 14 में मुंबई और 12 में पंजाब को जीत हासिल हुई है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए थे, जो एकदम टक्कर के रहे थे. इनमें मुंबई ने तीन और पंजाब ने दो मुकाबले जीते थे. मुंबई और पंजाब के बीच अंतिम मुकाबला 18 अक्टूबर 2020 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था. इस रोमांचक मैच में दो सुपर ओवर हुए थे, जिनके बाद पंजाब ने मुंबई को मात दी थी. दोनों टीमों ने 20 ओवर ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे.
IPL 2021: मुंबई के मैच से पहले संजना गणेशन ने शेयर की PIC, बुमराह ने दिया ऐसा रिएक्शन
इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया था. पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 5-5 रन बनाए. जिसके बाद एक और सुपर ओवर खेला गया. इस सुपर ओवर में पंजाब ने 15 रन बनाए जबकि मुंबई 11 रन ही बना सकी. इस मैच को पंजाब ने जीता. यह मैच रोहित शर्मा के लिए भी खास है, क्योंकि वे आज 5000 आईपीएल रन का आंकड़ा भी छू सकते हैं.मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम 11
विकेटकीपर – केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या
ऑल राउंडर – दीपक हुड्डा
गेंदबाज – ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
टीमें इस प्रकार हैं :
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरान पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्कोन जेनसन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, यशवीर सिंह.
IPL 2021 Points Table: चारों मैच जीत टॉप पर RCB, जानें ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नल्कंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन, सौरभ कुमार.
मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.