- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- Oxygen Plant Will Be Operational By Thursday, There Will Be No Shortage Of Oxygen When The Oxygen Plant Is Started, Production Of Oxygen Will Be Done With A Production Capacity Of 600 Liters Per Minute.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेल रोड पर बन रहा ऑक्सीजन प्लॉन्ट
- मुरैना व उसके आस-पास के क्षेत्रों के लिए भी रहेगी राहत
- अब मरीजों को नहीं भागना पड़ेगा ग्वालियर के अस्पतालों की तरफ
मुरैना। मुरैना जिले के शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अगर वे कोरोना संक्रमित होते हैं तो, उन्हें ऑक्सीजन के लिए जद्दोजहद नहीं करना होगी। उन्हें प्राणवायु मिलती रहेगी। उनके लिए केन्द्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लान्ट बनाया जा रहा है, जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है और गुरवार से उससे आक्सीजन उत्पादित होना शुरु हो जाएगी।
बनाया जा रहाऑक्सीजन प्लान्ट
इस समय सभी जगहों पर ऑक्सीजन की मारा-मारी चल रही है। ग्वालियर हो या भोपाल या फिर इन्दौर ही क्यों न हो। हर जिले में अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। हालत यह है कि दो दिन पहले दमोह जिले में लोगों ने ऑक्सीजन के सिलेण्डरों की लूट कर ली। अन्य जिलों में यह हालत है कि लोग ऑक्सीजन के सिलेण्डरों को पहले ही बुक करके रखे हुए हैं। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि अगर कही ऑक्सीजन नहीं मिली तो उनके मरीज का जीवन समाप्त हो जाएगा।
एक मिनट में होगा 600 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन
मुरैना शहर में जेल रोड पर बने इस ऑक्सीजन प्लान्ट में प्रति मिनट 600 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा। इस हिसाब से एक घण्टे में 36 हजार लीटर और एक दिन में 8 लाख, 64 हजार लीटर के लगभग ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इससे न केवल मुरैना जिले बल्कि आस-पास के जिलों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई बखूबी की जा सकती है।
एक दिन पहले मच गई थी भगदड़
इन दिनों में मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन के लगभग 250 से 300 सिलेण्डरों की जरूरत होती है जबकि मिलते केवल 150 के लगभग हैं। कम सिलेण्डर होने की वजह से अस्पताल में मौजूद जब मरीजों को कम गैस मिली तो मरीजों में भगदड़ मच गई थी, जिसके कारण कलेक्टर को तुरंत बैठक बुलानी पड़ी थी।
एक मरीज के लिए एक मिनट में उत्पादित होगी गैस
एक मरीज को एक दिन में लगभग 12 ऑक्सीजन के सिलेण्डरों की जरूरत होती है। एक सिलेण्डर में कम से कम 50 लीटर ऑक्सीजन आती है। इस प्रकार एक व्यक्ति के लिए एक मिनट में इस प्लान्ट से गैस उत्पादित हो जाएगी। इसी प्रकार एक घण्टे में 60 मरीजों के लिए दिन भर के लिए ऑक्सीजन की पूर्ति हो जाएगी। इसी प्रकार एक दिन में 1440 मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस का उत्पादन होता रहेगा।
गुरुवार तक हर हाल में हो जाएगा प्लान्ट तैयार, मिलने लगेगी ऑक्सीजन
इस संबंध में जिला कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन से जब बात की तो उन्होंने बताया कि गुरुवार तक हर हाल में ऑक्सीजन प्लान्ट तैयार हो जाएगा तथा मरीजों को ऑक्सीजन की बिल्कुल समस्या नहीं रहेगी।