- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Action Taken On Throwing Biowaste Of New Life Medicity Hospital On The Road, Municipal Corporation Imposed A Fine Of Two Thousand Rupees
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल का बायोवेस्ट कचरा खुले में फेंकने पर जुर्माना।
कोरोना महामारी के दौर में अस्पताल काे कचरा खासकर बायो वेस्ट खुलेआम फेंक कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करना महंगा पड़ा। नगर निगम ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं, हिदायत दी है कि अगली बार ऐसा हुआ, तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा बायोवेस्ट कचरा अस्पताल के बाहर फेंका गया था, जबकि इसके लिए कठौंदा में अलग से निपटान केंद्र बनाया गया है। निगमायुक्त संदीप जीआर के मुताबिक लगातार सभी अस्पतालों को बोला जा रहा है, अस्पताल का कचरा इस तरह बाहर न फेंका जाए। बावजूद मेडिसिटी अस्पताल के कर्मी सड़क पर कचरा फेंक रहे थे। ऐसा करते हुए उन्हें नगर निगम की टीम ने देख लिया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्पॉट फाइन काटते हुए दो हजार रुपए जुर्माना वसूला। वहीं, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कालूराम सोलंकी ने अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी भी दी।
कठौंदा में अस्पताल का कचरा निपटान के लिए लगा है प्लांट
निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया, अस्पतालों का बायो वेस्ट का निपटान वैज्ञानिक तरीकों से किए जाने के लिए अलग से प्लांट लगाया गया है। यहां अस्पतालों से उत्सर्जित कचरे का निष्पादन किया जाता है। शहर में संचालित सभी अस्पताल के संचालकों से अस्पतालों का कचरा सड़क पर और खुले में न फेंकने की अपील की। कहा- अस्पताल से उत्सर्जित कचरे का नियमानुसार ही निपटान करें। अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई होगी।