- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Overnight People Were Seen Dying, Suffering, In The Morning, When The Surya Company Closed Its Plant And Gave Oxygen To Humanity, The Energy Ministers Bowed Down In Steps.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑक्सीजन के सामने नतमस्तक मंत्री
- सूर्या कंपनी से 250 ऑक्सीजन सिलेंडर ग्वालियर को मिलेंगे
- कंपनी के प्रबंधकों को मंत्री ने चरणों में प्रणाम किया
कोरोना महामारी के इस दौर में हालत बिगड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात वो खौफनाक रात थी जब सैकड़ों लोग ऑक्सीजन नहीं मिलने से तड़प रहे थे। उनकी सांसें उखड़ रही थीं। कुछ ने तो दम भी तोड़ दिया। बेबस ऊर्जा मंत्री प्रदयुम्न सिंह, कलेक्टर, एसपी हर संभव मदद के लिए हाथ पैर मार रहे थे। पर कुछ नहीं कर पा रहे थे। सुबह जब मालनपुर स्थित सूर्या कंपनी ने अपना प्लांट का काम बंद कर ऑक्सीजन प्लांट के द्वार आम लोगों की मदद में खोल दिए तो मंत्री तोमर की जान में जान आई। उनसे रहा नहीं गया और इस नेक काम के लिए ऊर्जा मंत्री ने अपना सिर सूर्या कंपनी के प्रबंधन के चरणों में झुका दिया।

ऑक्सीजन मिलने पर सूर्या कंपनी के प्रबंधन के सामने कुछ यूं घुटनों पर बैठ गए ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर में लगातार कोरोना संक्रमित और संक्रमित की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। संक्रमित की संख्या ज्यादा आने के कारण अस्पतालों में बेड की संख्या, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता पर असर पड़ने लगा है। शुक्रवार को शहर में जेएएच के मेडिसिन विभाग के साथ ही पांच प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल में अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से हाहाकार मच गया। जैसे ही अस्पतालों से हंगामा और ऑक्सीजन की कमी की खबरें आना शुरू हुई ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सड़कों पर निकल आए। प्राइवेट हॉस्पिटल, उसके बाद कोविड हॉस्पिटल और JAH पहुंचे। यहां लोगों को ऑक्सीजन के लिए भागते और तड़पते देखा। साथ में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व एसपी अमित सांघी भी रहे। लगातार ऑक्सीजन के लिए प्रयास करते रहे। बेल्डर, ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारियों से लेकर कई जगह ऑक्सीजन सिलेंडर अरेंज किए। शुक्रवार रात को लोगों की चीख के सामने बेबस नजर आ रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार सुबह मालनपुर सूर्या कंपनी पहुंचकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की। सूर्या कंपनी के प्रबंधक दल के सदस्यों एम बैहरा व अन्य ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवेदन पर अपने यहां प्लांट पर काम बंद कराकर ऑक्सीजन प्लांट के मुंह आम लोगों की मदद के लिए खोल दिए। जब तक ऑक्सीजन की स्थिति नहीं सुधरती है कंपनी 250 ऑक्सीजन सिलेंडर सहायता में देगी। जिसका उपयोग ऊर्जा मंत्री ग्वालियर, भिंड व मुरैना के लिए करेंगे। सूर्या कंपनी के इस फैसले के बाद ऊर्जा मंत्री ने उनका दिल से आभार माना और उनके चरणों में सिर झुकाकर ऐसे समय में लोगों की मदद करने पर सराहना की है।