Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कोरोना काल में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा डिमांड है, इसकी पूर्ति करने लोग आ रहे आगे
देशभर में जहां एक ओर तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है। इतना ही नहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर कालाबाजारी भी तेज हो गई है। वहीं पिपरिया में एक परिवार ऐसा भी है, जहां पर लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही है। परिवार के सदस्य लाेगों काे ऑक्सीजन फ्री में दे रहा है, जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही है, वह भी मुफ्त में। इसके साथ ही लोगों को फ्री में ऑक्सीजन भी बांटी जा रही है।
अस्पताल में की गई ऑक्सीजन की आपूर्ति
जय शंकर गैस एजेंसी के संचालक संजय विश्वकर्मा की पहल से अस्पतालों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। यह काम अमृता सेवा समिति, मित्रता परिवार लाेगाें के साथ काम कर रहा है। संजय विश्वकर्मा ने कहा कि पिपरिया में ऑक्सीजन की कमी दूर करने यह अभियान शुरू किया।
एक जिंदगी अभियान पर लाेग कर रहे काम
जिले में एक दर्जन से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लाेग दान में दे चुके हैं। कई संस्थाएं और शहर के लाेग इसके लिए आगे आ रहे हैं। जिले के चाराें विधायकाें ने भी एक कराेड़ रुपए इसके खरीदने के लिए दिए हैं। लाेगाें का मानना है एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक जिंदगी बचाने के बराबर है। इसलिए यह दान कर रहे हैं।
पिता की स्मृति में शुरू की पहल: संजय ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में 15 जंबाे सिलेंडर मंडीदीप से भरवा कर बुलवाए। 150 छाेटे सिलेंडर रिफिल किए। बेटी अंशु और मुस्कान के साथ पत्नी अनिता भी इसके लिए काम कर रही है।
^इस समय ऑक्सीजन के लिए लाेगों का आगे आना अच्छी पहल है। 15 जबाे सिलेंडर मिलने से पिपरिया में राहत मिली है।
-नितिन टाले, एसडीएम पिपरिया