किराएदार लगा गया मकान मालिक को चूना: कौशल विकास योजना में रुपए लगाकर 8 महीने में डबल होने का सपना दिखाकर ठग ले गए 5 लाख

किराएदार लगा गया मकान मालिक को चूना: कौशल विकास योजना में रुपए लगाकर 8 महीने में डबल होने का सपना दिखाकर ठग ले गए 5 लाख


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • 5 Lakh Cheated By Showing A Dream Of Doubling In 8 Months By Putting Money In Skill Development Scheme

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बहोडापुर में गालव नगर सिल्वर अपार्टमेंट की घटना

दिल्ली पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी और उसकी पत्नी को उनके ही मकान में किराए से रहने वाले युवक ने 8 महीने में रुपए डबल करने का लालच देकर पांच लाख रुपए ठग लिए। घटना वर्ष 2019 से अभी तक के बीच गालव नगर की है। आरोपियों ने कौशल विकास योजना में रुपए लगाने के लिए कहा था। डबल तो छोड़ो मूल रकम भी वापस नहीं आई। 8 महीने पूरे होने से पहले आरोपी मकान खाली कर गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना में की थी। जिस पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के गालव नगर सिल्वर अपार्टमेंट निवासी कल्याण थापक दिल्ली में पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी है। यहां पर उनकी पत्नी विनीता व बच्चे रहते हैं। उनके मकान में मनीष माहेश्वरी किराए से कमरा लेकर रहते थे। वर्ष 2019 में मनीष ने विनीता को कौशल विकास योजना में पैसे इंवेस्ट कर आठ महीने में रकम डबल होने की बात बताई। इसके बाद अपने बड़े भाई बृजबल्लभ माहेश्वरी से मिलाया। बताया कि बृजबल्लभ माहेश्वरी कौशल विकास योजना में काम करते हैं। बातचीत के बाद विनिता और कल्याण ठगों के झांसे में आ गए। इस पर उन्होंने 5 लाख रुपए बृजबल्लभ व मनीष माहेश्वरी को दे दिए।

8 महीने से पहले खाली कर गए मकान

आरोपियों ने उसे आठ माह में रुपए डबल होने का झांसा दिया और जब समय पूरा होना था उससे पहले ही मनीष अपना सामान समेट कर गायब हो गया। मनीष के गायब होने का पता चलते ही पीड़ित पक्ष ने पड़ताल की तो पता चला कि उससे आरोपियों ने जो एग्रीमेंट किया था, वह फर्जी है। इसका पता चलते ही महिला व उसका पति बहोड़ापुर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link