कोरोना की क्रूरता: 2 साल के बच्चे की मां को लील गया कोरोना, मेडिकल कॉलेज के बाहर परिजन की गोद में  कर रहा था मां के शव का इंतजार

कोरोना की क्रूरता: 2 साल के बच्चे की मां को लील गया कोरोना, मेडिकल कॉलेज के बाहर परिजन की गोद में  कर रहा था मां के शव का इंतजार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Corona, Mother Of A 2 year old Child, Was Taken Out Of The Medical College In The Lap Of A Family, Waiting For Her Mother’s Body

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माँ के शव का इंतजार

कोरोना की इस तबाही में देशभर से दर्द की एक नहीं हजारों तस्वीरें सामने आ रही है। कहीं बूढ़ा बाप अपने बेटे के शव को लेकर घूम रहा है तो कहीं कोई मां अपने बेटे की लाश लिए फिर रही है। रतलाम मेडिकल कॉलेज में कोरोना की ऐसी क्रूरता देखने को मिली। जिसे मोबाइल कैमरे में कैद करने में भी हाथ कांप रहे थे। मेडिकल कॉलेज परिसर में परिजन की गोद में बैठा 2 साल का मासूम अपनी मां के शव का इंतजार कर रहा था। मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट का रियलिटी चेक करने पहुंची दैनिक भास्कर की टीम ने जब मेडिकल कॉलेज के सबसे संक्रमित एरिया में खड़ी वेन में 2 साल के बच्चे को एक व्यक्ति की गोद में सिमटा हुआ देखा तो वेन में बैठे व्यक्ति से सवाल कर लिया कि इतनी खतरनाक जगह पर आप बच्चे को लेकर क्यों बैठे हैं। जवाब हिला देने वाला था। उस व्यक्ति ने बताया कि इस बच्चे की मां का कोरोना से निधन हो गया है। वे लोग 30 वर्षीय महिला के शव का इंतजार कर रहे हैं । और यह 2 साल का मासूम भी कोरोना सस्पेक्ट है। जिसका कोरोना टेस्ट उन्हें करवाना है। इस जवाब के बाद वहां मौजूद हर व्यक्ति निशब्द था। दरअसल कोरोना की इस भयानक त्रासदी का शिकार हुआ है राजगढ़ का एक परिवार जिसकी 30 वर्षीय महिला सदस्य की मौत कोरोना की वजह से हो गई । लेकिन मेडिकल कॉलेज परिसर के में मां के शव का इंतजार करते 2 साल के मासूम को देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही थी। अपने परिजन की गोद में बैठा मासूम मां का इंतजार तो कर रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि अब उसकी मां पॉलिथीन बैग में पैक होकर मुक्तिधाम की अंतिम यात्रा पर जाने वाली है।

बहरहाल इस मार्मिक दृश्य को देखकर हर किसी की भावनाऐ आंखों से बह सकती है। लेकिन दर्द भरी इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर हमें कोरोना की भयावहता को समझते हुए घर में रहकर सुरक्षित रहने का सबक जरूर लेना चाहिए।

खबरें और भी हैं…



Source link