कोरोना को काबू करने की जंग जारी: सांवेर में बनेगा 100 बेड की क्षमता का कोविड केयर सेंटर, रिपाेर्ट जानने अब काेविड मरीजों को नहीं होना होगा परेशान, खुद ऐसे कर सकते हैं चेक

कोरोना को काबू करने की जंग जारी: सांवेर में बनेगा 100 बेड की क्षमता का कोविड केयर सेंटर, रिपाेर्ट जानने अब काेविड मरीजों को नहीं होना होगा परेशान, खुद ऐसे कर सकते हैं चेक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सांवेर में कोविड केयर सेंटर बनाने की बात कही।

इंदौर में कोरोना संक्रमण ने विराकल रूप धारण कर लिया है। यहां ना तो अब अस्पतालों में बेड हैं और ना ही ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं। मेडिकल सुविधा के लिए हर कोई भटकने को तैयार है। कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए एक ओर जहां अब सांवेर में भी कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है। यहां पर 100 बेड की क्षमता वाला सेंटर बनेगा। वहीं, कोरोना रिपोर्ट नहीं मिल पाने से परेशान लोगों को भी थोड़ी राहत दी गई है। अब मरीज घर बैठे ऑनलाइन अपनी रिपोर्ट खुद देख सकेंगे।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सांवेर क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को स्थानीय क्षेत्र में ही उचित उपचार मिल सके, इस उद्देश्य से जिले की प्रत्येक तहसील में कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड केयर सेंटर के निर्माण से शहर के अस्पतालों में बढ़ रहे लोड को कम किया जा सकेगा। साथ ही लोगों को समय रहते उचित इलाज भी मिल सकेगा। इसी कड़ी में उन्होंने सांवेर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को सांवेर में 100 बेड की क्षमता का कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सेंटर सर्व सुविधायुक्त हो और सेंटर में 108 एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहे। इसके अलावा सेंटर में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की मौजूदगी के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही क्षेत्र में जन सहयोग के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपनी रिपोर्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जल्द से जल्द जांच करवाना जरूरी है। हालांकि कई बार रिपोर्ट के विलंब से मिलने के कारण संक्रमित व्यक्ति दूसरों को पॉजिटिव कर देता है। इसे देखते हुए मप्र शासन ने अब कोविड टेस्ट रिपोर्ट देखने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है। मरीज या परिजन खुद ही टेस्ट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक लिंक पर अपना मोबाइल जो जांच के समय दिया था, एसआर एफ आईडी डालकर सैंपल के परिणाम देख सकते हैं।

इस लिंक पर करें क्लिक : http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/test-status/

खबरें और भी हैं…



Source link