कोरोना संक्रमण: 191 पाॅजिटिव मिले,132 ठीक हाेकर घर लाैटे, 12 की माैत हुई

कोरोना संक्रमण: 191 पाॅजिटिव मिले,132 ठीक हाेकर घर लाैटे, 12 की माैत हुई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में शुक्रवार काे काेराेना के 191 पाॅजिटिव केस मिले हैं। जबकि जिले में 132 मरीज काेराेना से ठीक हाेकर घर वापस चले गए हैं। शुक्रवार काे शहर में सरकारी और निजी अस्पताल में 12 लाेगाें की माैत हुई है। सूत्रांे की माने ताे 8 माैत जिला अस्पताल, 2 नर्मदा अस्पताल, 2 मालवीय अस्पताल में हुई है।

यहां से हुए डिस्चार्ज: 8 डीसीएचसी होशंगाबाद, 2 एबीएम अस्पताल,2 चिरायु अस्पताल भोपाल, 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया, 2 नर्मदा अपना अस्पताल, 5 ज्ञानोदय बीटीआई, 1 न्यू पांडेय अस्पताल, 1 कन्या छात्रावास पवारखेड़ा, 110 होम आइसोलेशन डिस्चार्ज किए गए।
191 मिले पाॅजिटिव: 32 होशंगाबाद, 33 इटारसी, 4 सिवनीमालवा, 17 सोहागपुर, 53 पिपरिया, 9 बनखेड़ी, 25 केसला, 7 डोलरिया, 11 बाबई है।

खबरें और भी हैं…



Source link