Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) में शनिवार को सातवें स्थान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें स्थान की टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। टीमें भले ही फिसड्डी हों लेकिन वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर होने वाले मैच में अगर आप संतुलित फैंटेसी टीम बना पाएं तो काफी पॉइंट जीत सकते हैं।
विकेटकीपर
संजू सैमसन एक पारी के अलावा लीग में कोई कमाल नहीं कर सके हैं फिर भी वे अब तक राजस्थान के टॉप स्कोरर हैं। बतौर बल्लेबाज संजू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुमकिन है कि वे दबाव में कमाल का प्रदर्शन कर जाएं। जोस बटलर शॉट्स अच्छे खेल रहे हैं। उन्हें बस विकेट पर टिकने की जरूरत है। वानखेड़े की पिच को देखते हुए तीसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को शामिल किया जा सकता है। कार्तिक ने चेन्नई के खिलाफ 40 रनों की अच्छी पारी खेली थी।

मोर्गन को पसंद आती है यह पिच
फॉर्म के आधार पर नीतीश राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखें तो केकेआर के कप्तान ओएन मोर्गन नेचुलर पिक बनते हैं। मोर्गन ने राजस्थान के खिलाफ 81 की औसत से रन बनाए हैं। रेयान पराग इस मैच में गेम चेंजर साबिच हो सकते हैं।
ऑलराउंडर
आंद्रे रसेल गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छी लय में आते दिख रहे हैं। उन्हें मुंबई की पिच पर बाहर रखना उचित नहीं होगा। दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर क्रिस मौरिस को रख सकते हैं।
दो स्पिनर और एक फास्ट बॉलर

इस मैच में आप दो फास्ट बॉलर और एक स्पिनर के साथ उतर सकते हैं। पैट कमिंस शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल करने में सक्षम हैं। चेतन साकरिया राजस्थान के टॉप परफॉर्म में शामिल हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आउट ऑफ फॉर्म राजस्थान की बैटिंग ऑर्डर फायदा उठा सकते हैं। अलग एंड्र्यू टाई इस मैच में खेलते हैं तो आप उन्हें चेतन साकरिया के स्थान पर रख सकते हैं।
कप्तान और उपकप्तान
रसेल, कार्तिक मोर्गन के साथ-साथ सैमसन और बटलर में से किन्हीं दो को कप्तान और उप कप्तान बनाया जा सकता है।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।