कोविड महामारी में पूर्व मंत्री का ग्वालियर कलेक्टर को पत्र: पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर को 22 बार लगाया फोन, हर बार कलेक्टर ने किया अनदेखा, ऊर्जा मंत्री से मांगा सहयोग

कोविड महामारी में पूर्व मंत्री का ग्वालियर कलेक्टर को पत्र: पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर को 22 बार लगाया फोन, हर बार कलेक्टर ने किया अनदेखा, ऊर्जा मंत्री से मांगा सहयोग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Former Minister Dr. Govind Singh Called Gwalior Collector 22 Times, Collector Ignored Every Time, Sought Cooperation From Energy Minister

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लहार विधायक व पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह।

  • अपने दो कार्यकर्ताओं की मदद के लिए किए थे फोन

कोविड महामारी में अपने दो कार्यकर्ताओं की मदद के लिए लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर को 22 बार फोन लगाए। एक बार भी फोन रिसीव नहीं हुआ और ना ही फोन पलट कर आया। इसके बाद प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री से उपचार व्यवस्था दिलाए जाने के लिए सहयोग मांगा। कलेक्टर द्वारा फोन रिसीव न करने से खिन्न होकर पूर्व मंत्री व लहार विधायक ने एक पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से कलेक्टर को सजग किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ऐसे नौकरशाहों से सावधान रहने की सलाह दी।

पूर्व मंत्री व लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में कोविड 19 महामारी के दौर में दो जरूरतमंदों की मदद के लिए आपको को फोन 23 अप्रैल की सुबह 11 बजे से रात्रि नौ बजे तक 22 किए। पूर्व मंत्री व लहार विधायक ने आगे लिखा कि यह फोन आपके 8717999836 एवं 8989867665 नंबर पर किया गया था। इसके अलावा ऑफिस के फोन नंबर 0751 2446200 पर भी फोन किया। इस दौरान आपके पीए से भी बातचीत हुई। पूर्व मंत्री व लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से सजग करते हुए कहा कि प्रजातांत्रिक मुल्क में निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ इस तरह के व्यवहार से मुझे वेदना हुई। उन्होंने यह भी पत्र में कहा कि मुझे आपसे फोन पर बात करने का शौक नहीं है। मजबूरी में दो कार्यकर्ताओं के जीवन रक्षा हेतु मदद की आवश्यकता थी। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि ईश्वर की कृपा से आपको यह प्रतिष्ठा का पद मिला है। इस प्रतिष्ठा का सम्मान कर जनकल्याण की भलाई के लिए करें। इससे आपका सम्मान बढ़ेगा।

सीएम शिवराज को किया सावधान, मंत्री तोमर की तारीफ की

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने अपने पत्र में आगे लिखा कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तारीफ की और कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं। जिन्होंने एक बार ही फोन करने पर तत्काल पीड़ितों की मदद की।

इस पत्र में आगे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सावधान किया और अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में जिम्मेदारी के पद पर बैठे नौकरशाहों को सावधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम संकट के समय जनता और जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें।

ऑक्सीजन व रेमडेशिवर इंजेक्शन की जरूरत के लिए लगाए थे फोन

लहार विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि मेरे दो कार्यकर्ता कोविड पीड़ित हैं। एक ओम हॉस्पिटल थाटीपुर और दूसरा सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर पहाड़ी पर भर्ती है। इन दोनों कार्यकर्ताओं को ऑक्सीजन व रेमडेशिवर इंजेक्शन की जरूरत पूरी करने के लिए कलेक्टरर को फोन किया था।

यह पत्र जो कि कलेक्टर के नाम लिखा।

यह पत्र जो कि कलेक्टर के नाम लिखा।

खबरें और भी हैं…



Source link