- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- In Pati Chowk, Teen Patti Slapped The Constable, So In Gulaua Chowk, Four People Of The Same Family Walking With The Dog Got Entangled With The Woman Ti
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संजीवनी नगर टीआई से विवाद करते हुए एक ही परिवार के सदस्य।
- दोनों ही प्रकरणों में ओमती और संजीवनी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
लॉकडाउन की बंदिशों पर लोग उखड़ने लगे हैं। पाबंदियों के दो विरोध वाली खबरें शहर में आई। तीन पत्ती चौक में दंपती को पुलिस द्वारा रोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिए। वहीं संजीवनी नगर में कुत्ते के साथ एक ही परिवार के चार सदस्य महिला टीआई से उलझ गए। मास्क पहनने की नसीहत इतनी बुरी लगी कि बोल डाला चाहे हाथ जोड़ों या पैर पड़े, नहीं पहनेंगे। दोनों ही प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार बीटी कम्पाउंड गढ़ा निवासी एक ही परिवार के शुभम सोनी, ममता, सुमित और पवन सोनी एक साथ रात को नौ बजे टहलने निकले थे। चारों मास्क पहने थे, लेकिन वह गले में लटका हुआ था। गुलौआ चौक पर संजीवनी नगर टीआई भूमेश्वरी चौहान ने चारों को बेवजह घर से निकलने पर मास्क पहनने की नसीहत दी तो चारों उनसे ही उलझ पड़े।
चारों उग्र होकर बोले अब मास्क नहीं लगाएंगे
टीआई ने हाथ जोड़ते हुए घर जाने के लिए कहा तो चारों और उग्र हो गए। टीआई से कहने लगे अब तुम हाथ जोड़ो या पैर पकड़ो, हम मास्क नहीं लगाएंगे। चारों की टीआई से जमकर बहस हुई। इसके बाद टीआई भूमेश्वरी चौहान ने चारों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। वहां चारों के खिलाफ धारा 188, 186, 153, महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर थाने से जमान पर छोड़ दिया।
चैकिंग में रोकने पर दंपती ने आरक्षक को जड़ दिया थप्पड़
वहीं पुलिस से एक विवाद ओमती क्षेत्र के तीन पत्ती चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से हुआ। यहां नया मोहल्ला निवासी अमजद खान और उसकी पत्नी आरफा ने चैकिंग में रोके जाने पर हंगामा शुरू कर दिया। अमजद खान ने नगर निगम का एक कार्ड दिखाया। पुलिस ने समझाते हुए जाने को कहा तो वे भड़क गए। अमजद खान की पत्नी ने अचानक आरक्षक से मोबाइल छीनने का प्रयास किया और उसे थप्पड़ जड़ दिए। आरक्षक की शिकायत पर ओमती पुलिस ने अमजद खान और उसकी पत्नी के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 294, 506, 34 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।
लार्डगंज में महिला ने किया हंगामा
वहीं लार्डगंज क्षे में चैकिंग के दौरान मोपेड सवार महिला चैकिंग में रोके जाने पर भड़क गई। वह भी पुलिस वालों पर ही अपना गुस्सा उतारने लगी। बाद में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने महिला को समझा कर किसी तरह शांत कराया। बावजूद वह बड़बड़ाती हुई निकल गई।