जिंदा शख्स लाश की तरह पड़ा रहा: दिनभर अफवाह रही कि ट्रामा के पास किसी बुजुर्ग की लाश पड़ी, देखा तो बुजुर्ग जिंदा था

जिंदा शख्स लाश की तरह पड़ा रहा: दिनभर अफवाह रही कि ट्रामा के पास किसी बुजुर्ग की लाश पड़ी, देखा तो बुजुर्ग जिंदा था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • There Was A Rumor Throughout The Day That The Body Of An Elderly Person Was Found Near The Trauma, The Elderly Was Alive When Seen

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर की सीढ़ियाें पर दो दिन से लाश की तरह पड़ा यह शख्स जिंदा है। गुरुवार दिनभर अफवाह चली कि ट्रामा के पास लाश किसी बुजुर्ग की लाश पड़ी है। जब भास्कर टीम मौके पर पहुंची तो लाचार बुजुर्ग की सांसें चल रही थीं। उन्होंने अपना नाम शोभाराम निवासी बेड़िया छैगांवमाखन बताया। शोभाराम इस दुनिया में अकेले हैं।

शरीर नहीं दे रहा है साथ

उन्होंने कहा कि वह उपचार के लिए अस्पताल आए थे, लेकिन शरीर ने साथ नहीं दिया, खड़े रहने की हिम्मत नहीं हो रही। दो दिन से उठने का प्रयास कर रहा हूं। कमजोरी के कारण शुक्रवार दोपहर दिनभर जिंदा लाश की तरह पड़े रहे। रात नौ बजे समाजसेवी मुबारिक पटेल व आशिक पंवार ने शोभाराम को उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया।

खबरें और भी हैं…



Source link