ट्रेन बंद होने से यात्री परेशान: रतलाम फतेहाबाद इंदौर रेल खंड पर बंद हुआ ट्रेनों का संचालन, इंदौर पहुंचने के लिए यात्री हो रहे परेशान

ट्रेन बंद होने से यात्री परेशान: रतलाम फतेहाबाद इंदौर रेल खंड पर बंद हुआ ट्रेनों का संचालन, इंदौर पहुंचने के लिए यात्री हो रहे परेशान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Train Operations Stopped On Ratlam Fatehabad Indore Rail Section, Passengers Getting Worried To Reach Indore

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

परेशान होते यात्री

रतलाम फतेहाबाद इंदौर रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन बंद किए जाने से कई यात्री इंदौर पहुंचने के लिए परेशान हो रहे हैं । रतलाम रेल मंडल में कई रेलवे कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने और लगातार बढ़ रहे संक्रमण की वजह से इस रूट पर चलने वाली सभी यात्री गाड़ियों को 15 मई तक निरस्त करने का आदेश जारी किया है । जिससे इंदौर की और यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

रतलाम सहित आसपास के जिलों में जारी लॉकडाउन और बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से इस रूट पर चल रही डेमू और अन्य यात्री गाड़ियों को 15 मई तक निरस्त किया गया है। इस रूट पर चल रही इन गाड़ियों में यात्री संख्या भी बेहद कम हो गई थी। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 को पूर्ण रूप से यात्रियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। लेकिन इस रूट से रतलाम पहुंचकर इंदौर की ओर यात्रा करने वाले कई यात्री ट्रेनों के लिए परेशान भी होते नजर आए। वही स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में कई यात्री अपने गंतव्य पर जाने के लिए रुककर अन्य संसाधनों की खोज करते दिखाई दे रहे हैं ।

इंदौर के लिए इस रूट पर ट्रेन बंद हो जाने की वजह से सूरत से भिंड जा रहा परिवार रतलाम रेलवे स्टेशन पर रुकने को मजबूर है । रतलाम रेलवे स्टेशन पर रुके इस परिवार ने बताया कि भिंड जाने के लिए उन्हें इंदौर से ही ट्रेन उपलब्ध हो पाएगी। लेकिन रतलाम फतेहाबाद इंदौर रूट पर यात्री गाड़ियों का संचालन बंद होने से अब उन्हें अन्य साधनों से इंदौर पहुंचना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link