नर्स की मौत का मामला: पति के बयानों से मैच नहीं खा रहे भौतिक साक्ष्य, फोरेंसिक टीम अस्थियां जब्त कर भेजेगी लैब, मां बोली – पति ने इतना पीटा था कि कान का पर्दा फट गया था

नर्स की मौत का मामला: पति के बयानों से मैच नहीं खा रहे भौतिक साक्ष्य, फोरेंसिक टीम अस्थियां जब्त कर भेजेगी लैब, मां बोली – पति ने इतना पीटा था कि कान का पर्दा फट गया था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Physical Evidence Not Matching Husband’s Statements, Forensic Team Will Seize Bones, Lab, Mother Bid

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस नर्स के पति की भूमिका की जांच कर रही है।

करुणासागर अपार्टमेंट में हुई नर्स की संदिग्ध मौत के मामले में फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और पति के बयानों में अंतर आ रहा। अस्थियों की रिपोर्ट, भौतिक साक्ष्य और पति के परिचितों के बयान के बाद स्थिति साफ होगी। उधर मां का आरोप है कि पति ने बेटी को इतना पीटा था कि उसके कान का पर्दा फट गया था।

कनाड़िया टीआई राजीव भदौरिया के अनुसार नर्स वर्षा सौराष्ट्री की मौत पर पति प्रवीण यादव शंका के घेरे में है। वह जो बातें बता रहा, वह भौतिक साक्ष्यों और परिस्थितियों से मेल नहीं खा रहीं। सूक्ष्म पड़ताल के लिए फाॅरेंसिक टीम ने वर्षा के फ्लैट का निरीक्षण किया। उधर, वर्षा की अस्थियां जब्त कर लैब भेजी जा रही हैं, ताकि मौत का कारण पता चल सके।

पति अभी भी दोहरा रहा कि वर्षा की तबीयत अचानक खराब हुई। उसने सीने में विक्स लगाया। फिर देर रात वह चिल्लाते हुए उठी और मौत हो गई। अगली सुबह किसी का नंबर नहीं होने से उसने अंतिम संस्कार कर दिया। मामला नवविवाहिता का होने से जांच सीएसपी भी करेंगे।

यह है मामला
कनाड़िया पुलिस के अनुसार करुणा अपार्टमेंट निवासी निजी अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स वर्षा सौराष्ट्रीय पति प्रवीण यादव की बुधवार रात को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुबह पति ने बिना किसी जानकारी के अंतिम संस्कार कर दिया। दोपहर में वर्षा की मां मंजुला सौराष्ट्रीय और भाई पहुंचे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है।

पति का दावा है कि उसे हार्ट अटैक आया था। उसके मोबाइल में मायके वालों के नंबर नहीं थे, इसलिए सूचना नहीं दी। पति बोला- पत्नी खुद मायके वालों से रिश्ता खत्म कर रही थी, इसलिए चार दिन पहले उसने जाहिर सूचना दी थी। उधर, मां का कहना है कि उसकी सहेली ने सुबह फोन लगाकर कहा कि तुम्हारी बेटी को पति ने मार डाला। मां का आरोप है कि पति ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस हत्या के बिंदु पर जांच कर रही है।

पति ने इतना पीटा था कि कान का पर्दा फट गया था, बेटी ने हरिद्वार जाकर अकेले करवाया था इलाज
मां मंजुला ने बताया कि मेरी बेटी वर्षा ने चार साल पहले प्रवीण यादव से प्रेम विवाह किया था। तब से दोनों कनाड़िया में रहते थे। वह निजी अस्पताल में नर्स थी और प्रवीण कोरियर कर्मी। दोनों का एक बेटा है। वह हमसे लगातार बात करती रहती थी। चार दिन पहले भी बात हुई थी। तब सब ठीक था, लेकिन पति-पत्नी में विवाद होते थे। एक बार पति ने उसे इतना पीटा कि कान का पर्दा फट गया था। वह इलाज के लिए हरिद्वार गई थी। वहां से 20-25 दिन बाद लौटी थी। पति साथ नहीं गया था। इससे दु:खी होकर बेटी उससे तलाक मांग रही थी। वह पति से तलाक लेने के लिए कलेक्टर कार्यालय गई थी।

इसकी जानकारी मेरी बेटी की सहेली को भी थी। उसकी मौत की जानकारी मिली तो सहेली ने मुझे फोन लगाया। बोली- आपकी बेटी की हत्या हो गई है। उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। मुझे शंका है कि उसने बेटी की हत्या की है। वह मॉडर्न तरीके से रहती थी, जिससे ससुराल वाले भी आपत्ति जताते थे।

पति बोला- सीने में दर्द हुआ तो विक्स लगाई, हो गई मौत
पति प्रवीण बोला उसने खुद मायके वालों के नंबर डिलीट कर दिए थे। बुधवार शाम को वह ड्यूटी से आई तो तबीयत खराब हुई। रात 11 बजे अचानक सीना पकड़कर चिल्लाई। मैंने एमटीएच और सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में फोन लगाया, लेकिन वहां से बोला कि बेड फुल है, कल आना। बाद में उसकी मौत हो गई। मेरे पास ससुराल वालों का नंबर नहीं था, इसलिए उन्हें सूचना नहीं दी। बाद में मैंने अंतिम संस्कार कर दिया। मैंने उसकी हत्या नहीं की।

खबरें और भी हैं…



Source link