- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- While Crossing The Road, The Speeding Bus Crushed Him, He Died On The Spot, The Police Captured The Bus, The Driver Absconded
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बस ने यात्री को कुचला, मौके पर ही मौत हो गई।
- माढ़ोताल क्षेत्र के सूरतलाई की घटना
माढ़ोताल क्षेत्र के सूरतलाई में तेज रफ्तार बस ने दूसरे बस यात्री को कुचल दिया। दरअसल यात्री अपनी बस से उतर कर सड़क पार कर लघुशंका करने चला गया था। लौटते समय बस ने उसे बीच रोड पर कुचल दिया। यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस ने बस जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार गायत्री नगर अधारताल निवासी संजय झारिया ने माढ़ोताल थाने पहुंच कर सूचना दी कि उसके चाचा कटियाघाट कटंगी निवासी प्रदीप कुमार झारिया (48) कटंगी से बस में बैठकर जबलपुर आ रहे थे। सुबह 10.30 बजे सूरतलाई के पास बस रुकने पर वह लघुशंका करने चले गए। लौटते समय रोड पार कर रहे थे कि तभी कटंगी की ओर से तेज रफ्तार में आई बस एमपी 41 पी 7111 के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप कुमार झारिया गिर गए। इसके बाद बस का पहिया उनकी कमर को कुचलते हुए निकल गया। प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस छोड़कर ड्राइवर भाग निकला। सूचना पर पहुंची माढ़ोताल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए बस को जब्त कर लिया है।
कार की टक्कर से स्कूटी सवार घायल
उधर, मदनमहल क्षेत्र के शास्त्रीब्रिज के पास तेज रफ्तार कार एमपी 20 सीके 2956 ने स्कूटी सवार अभिषेक यदुवंशी को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक अर्पित विहार फेस-2 गुप्तेश्वर निवासी अभिषेक यदुवंशी घर से करमचंद चौक मौसी का टिफिन पहुंचाने निकला था। शास्त्रीब्रिज पर दोपहर डेढ़ बजे के लगभग कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसके पैर, आंख के पास चोट आई है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।