बेड नहीं मिल रहा, टेंशन नहीं… रेलवे है न…!: 22 कोच की ट्रेन करेगी 292 कोरोना मरीजों को आइसोलेट, रेलवे की तैयारी पूरी, रविवार से शुरुआत

बेड नहीं मिल रहा, टेंशन नहीं… रेलवे है न…!: 22 कोच की ट्रेन करेगी 292 कोरोना मरीजों को आइसोलेट, रेलवे की तैयारी पूरी, रविवार से शुरुआत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 22 Coach Trains To Isolate 292 Corona Patients, Railway Preparations Complete, Start From Sunday

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस तरह प्लेटफॉर्म को किया गया कवर

लंबे सफर के दौरान ट्रेन की बर्थ पर नींद निकालने का मौका सभी को मिला होगा। लेकिन ट्रेन में घर जैसे कुछ दिनों के लिए बस जाने का अनुभव पहली बार भोपाल के लोगों को मिलेगा। कोविड के बिगड़े मिजाज के बीच भोपाल के अस्पतालों में कम पड़ते बेड के हालात को टालने रेलवे ने यह नायाब तरीका खोजा है। भोपाल स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म पर रविवार से शुरू होने वाले आइसोलेशन ट्रेन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को अफसरों ने इसका निरीक्षण कर व्यवस्था के पुख्ता होने की जानकारी ली।

करीब 22 कोच की ट्रेन भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर खड़ी कर दी गई है। इसमें शुरुआती तौर पर 160 लोगों के आइसोलेट होने की व्यवस्था की गई है। आगे चलकर इसे 292 मरीजों तक विस्तारित करने की योजना है। कोविड के ऐसे शुरुआती मरीज जिन्हें अस्पताल में आइसोलेशन के लिए बेड नहीं मिल पा रहा है और उनके घरों पर भी इसकी कोई व्यवस्था नहीं है, रेलवे ने ये ट्रेन आइसोलेशन कोच समर्पित किया है। यहां आकर आइसोलेट होने वाले मरीजों के लिए डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था रहेगी। साथ ही इनके खानपान आदि के इंतजाम भी किए गए हैं। प्लेटफॉर्म समेत पूरे क्षेत्र में सफाई की पुख्ता व्यवस्था भी की गई है।

पर्दे में छह नंबर प्लेटफॉर्म
आइसोलेट कोच के पहुंचने के साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर छह के पूरे एरिया को कनात लगाकर कवर कर दिया गया है। प्लेटफॉर्म पर सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई है। रेल कोच में मौजूद बर्थ को हॉस्पिटल बेड की तरह आकार दिया गया है। साथ ही ठंडी हवा के लिए कोच की खिड़की के बाहर की तरफ छोटे कूलर लगाए गए हैं। गर्मी में तपिश से बचाने के लिए ट्रेन की छत पर खस की चादर भी बिछा दी गई है, जिसे पानी से ठंडा किया जाता रहेगा। आइसोलेशन कोच के रूप में विकसित करने के बाद आम लोगों और यात्रियों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। अब स्टेशन के बाकी प्लेटफॉर्म पर आवाजाही के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म का उपयोग करना होगा।

जब तक हालात, तब तक सुविधा
रविवार से शुरू होने वाले इस नायाब आइसोलेशन सेंटर की अवधि कब तक रहेगी, के सवाल पर अफसरों का कहना है कि ईश्वर जब तक हालात दुरुस्त न कर दें, तब तक ये व्यवस्था जारी रहेगी। रेलवे द्वारा कोरोना मरीजों को दी गई इस सुविधा को संचालित करने में स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन भी सहयोग कर रहा है।

रिपोर्ट: खान आशु

खबरें और भी हैं…



Source link