- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Amitabh Bachchan, Sonu Nigam And Shreya Ghoshal Gave Voice To Songs Written By Young Poet Aman Of Mundi, Web Series To Come Soon
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा4 मिनट पहलेलेखक: शुभम जायसवाल
- कॉपी लिंक
अमन अक्षर
- गीतकार अमन अक्षर ने वेब सीरीज रामयुग के लिए लिखे 11 गीत
देश के वरिष्ठ और ख्यात कवियों के साथ मंच साझा कर चुके मूंदी के युवा कवि और गीतकार अमन अक्षर के गीत वेब सीरीज रामयुग में सुनाई देंगे। कुणाल कोहली के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज के लिए सभी 11 गीत अमन अक्षर ने लिखे हैं।
उन गीतों को महानायक अमिताभ बच्चन, गायक सोनू निगम, श्रेया घोषाल, साबरी ब्रदर्स और पंडित राहुल शर्मा ने अपनी आवाज दी है। साथ ही पंडित राहुल शर्मा के संगीतबद्ध इन गीतों में पंडित शिवकुमार शर्मा ने संतूर, पंडित शिवप्रसाद चौरासिया ने बांसुरी और उस्ताद जाकिर हुसैन ने तबला बजाया है। इसका टीजर आ चुका है और 29 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज होगा। इसके बाद जल्द ही एमएक्स प्लेयर, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज प्रदर्शित की जाएगी।
भास्कर से बातचीत में अमन ने बताया गीतों में सीता स्वयंवर, राम का वनागमन, केवट प्रसंग और राम की जलसमाधि जैसे प्रसंगों का विवरण है। उन्होंने बताया मेरा लिखा गीत रामयुग वायरल हो चुका था और उसे ख्यात साहित्यकार नरेंद्र कोहली की पत्नी ने सुना और उन्होंने कोहली काे इस गीत के बारे में बताया। जब साहित्यकार नरेंद्र कोहली ने इस गीत के बारे में कुणाल कोहली को बताया तो मुझे उन्होंने इस वेब सीरीज के लिए गीत लिखने का मौका दिया। इसमें उस गीत रामयुग के कुछ बंद भी शामिल हैं। वे बताते हैं कि मेरे पहले से ही लोकप्रिय हो चुके राम गीत के अधिकांश पद इस तरह है- सारा जग है प्रेरणा, प्रभाव सिर्फ राम हैं, भाव सूचियां बहुत हैं, भाव सिर्फ राम है।
पहले फिल्म बननी थी, कोविड के कारण वेब सीरीज
कुमार विश्वास, जाॅनी बैरागी, सुरेंद्र शर्मा, राहत इंदौरी सहित अन्य ख्यात कवियों के साथ मंच साझा कर चुके अमन इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। आइटी कंपनी में अच्छे पैकेज वाली नौकरी छोड़कर साहित्य से अपना रिश्ता जोड़ा। वाचिक परंपरा को नई ऊंचाई देने का काम भी उन्होंने पिछले कुछ सालों में बखूबी किया। अमन ने बताया जब डेढ़ वर्ष पहले गीत लिखे थे, तब इसका स्वरूप फिल्म का था, लेकिन कोविड 19 के कारण अब वेब सीरीज के रूप में आ रही है। सारे गीत लिखने के साथ जो टीजर में सुनाई दे रहा है, वह पूरा गीत भी मेरे हिस्से में आया है। यह जीवन का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण काम और बड़ी उपलब्धि है।