मुरैना में वन विभाग की टीम पर हमला: रेत माफियाओं ने फायरिंग कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से डंपर में मारी टक्कर, छुड़ा ले गए अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली

मुरैना में वन विभाग की टीम पर हमला: रेत माफियाओं ने फायरिंग कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से डंपर में मारी टक्कर, छुड़ा ले गए अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Sand Mafia Firing On The Forest Department Team, Colliding In The Forest Department’s Duffer After Firing And Rescuing The Tractor Trolley Filled With The Rescued Sand, Kept Standing Looking Forward For The Life.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

वन विभाग के इस डंपर में रेत माफियाओं के ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मारी।

  • – वन विभाग की अधीक्षिका बाल-बाल बचीं, थाने में शिकायत

रेत माफियाओं के हौसले फिर से बुलंद होने लगे हैँ। अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने की कोशिश में माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इसके बाद रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए। यही नहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने वन विभाग के डंपर को टक्कर मार दी। हमले में वन विभाग की चंबल अभयारण्य देवरी की अधीक्षिका श्रद्धा पांढरे बच गईं। बता दें कि कुछ साल पहले रेत माफियाओं ने आईपीएस अधिकारी और रेंजर को भी कुचल दिया था।

वन अमले से घिरीं अधीक्षिका श्रद्धा पांढरे।

वन अमले से घिरीं अधीक्षिका श्रद्धा पांढरे।

घटना मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आरटीओ बैरियर की है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे चंबल नदी से अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली देवरी गेम रेंज के सामने से निकल रही थी। उसी समय चंबल अभ्यारण्य देवरी की अधीक्षिका श्रद्धा पांढरे एसएएफ बल और उड़नदस्ता के साथ पेट्रोलिंग कर रही थीं। उसी दौरान देवरी घड़ियाल केंद्र के सामने से रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जाती हुई दिखी।

उसे पकड़ने उन्होंने वन विभाग के डंपर और उड़नदस्ता पीछे लगा दिया। दोनों वाहनों के पीछे अधीक्षिका की गाड़ी चल रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा करते हुए वन विभाग की टीम आरटीओ बैरियर के पास पहुंची। टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली को गिरफ्त में ले पाती, तभी पास ही चल रही खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार रेत माफियाओं ने अधीक्षिका की गाड़ी पर कट्‌टे से फायरिंग कर दी।

फायरिंग में अधीक्षिका व गाड़ी में सवार सदस्य बच गए। यही नहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने विभाग के डंपर में टक्कर मारी। इसके बाद खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार रेत माफिया भी ट्रैक्टर दौड़ा कर व रेत भरी ट्राली छुड़ाकर भाग गए।

बेहताशा दौड़ाते हैं रेत से भरे वाहन
अधीक्षिका श्रद्धा पांढरे ने बताया, लॉकडाउन में भी रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। सड़कों पर वाहनों को इतना तेज भगाते हैं कि अगर सामने से कोई आ जाए, तो उसे कुचल ही देंगे। जब इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो ‌हमला करते हैं। फायरिंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link