Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 704962265 , 07412-270474 , 07412-222223 नंबर पर करें शिकायत
कोरोना संक्रमण काल में अनैतिक रूप से लाभ कमाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कोरोना संक्रमण काल में दवाओं, ऑक्सीजन तथा रेमडेसीवर सहित कई जरूरी दवाओं की मांग एकदम बढ़ गई हैं।
ऐसे में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी की घटनाएं अन्य जिलाें से प्रकाश में आ रही है। रतलाम जिले में कालाबाजारी या निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत में बेचने की जानकारी मिलने पर तत्काल हेल्पलाइन 704962265, 07412-270474 या 07412-222223 पर दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
खाने पीने की सामग्री में मिलावट पर यहां करें सूचना : लॉकडाउन में दुकानें बंद हैं। फिर भी खाद्य सुरक्षा विभाग को मोबाइल नंबर 9893175975 पर जानकारी दे सकते हैं।
जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी होने पर यहां दे सूचना : यदि खाने पीने की वस्तुओं की कालाबाजारी हो रही है तो आप सूचना एसडीएम कार्यालय में दे सकते हैं। वहीं आप एसडीएम के मोबाइल नंबर 9826042271 पर भी कॉल कर जानकारी दे सकते हैं।