1 मई से लगेगा खुशियों का टीका: सागर संभाग में 18 से 45 वर्ष की उम्र के 25 लाख से अधिक युवाओं को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका, सागर में 6.5 लाख तो छतरपुर में 8 लाख से अधिक युवा होंगे शामिल

1 मई से लगेगा खुशियों का टीका: सागर संभाग में 18 से 45 वर्ष की उम्र के 25 लाख से अधिक युवाओं को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका, सागर में 6.5 लाख तो छतरपुर में 8 लाख से अधिक युवा होंगे शामिल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • More Than 25 Lakh Youths Between 18 And 45 Years Of Age Will Be Vaccinated In Sagar Division, Vaccine For Corona Vaccine, 6.5 Lakhs In Sagar And More Than 8 Lakh Youths Will Be Included In Chhatarpur.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

टीकाकरण का फाइल फोटो।

सागर संभाग के जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। सभी जिले संक्रमण की चपेट में हैं। रोजाना बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। लेकिन संक्रमण के बीच राहत भरी खबर है। 1 मई से 18 से 45 वर्ष की उम्र के युवाओं को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रों पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। को-विन एप और आरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। टीकाकरण की उम्र कम होने के बाद अब सागर संभाग में 18 से 45 वर्ष की उम्र के 25 लाख से अधिक युवाओं को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए तय उम्र के युवाओं की लिस्ट तैयार की जा रही है। जानकारी के अनुसार 1 मई से सागर में 18 से 45 वर्ष के 6.5 लाख युवा, छतरपुर में 8 लाख, दमोह में 6, टीकमगढ़ में 3.52 और निवाड़ी, पन्ना जिले में कुल करीब 25 लाख युवाओं को टीका लगाए जाएंगे। यहां बता दें सागर में सांख्यिकी विभाग के अनुसार करीब दस लाख युवा हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग 6.5 लाख युवाओं का आंकड़ा बता रहा है।

ऐसे कर सकेंगे अपना रजिस्ट्रेशन

-सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविड पोर्टल खोलकर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें। -अपना मोबाइल नंबर डालें। एक ओटीपी जाएगा। -ओटीपी ऐंटर कर अपना अकाउंट बनाएं। -नाम, उम्र, लिंग, जन्म तारीख भरें और एक पहचान पत्र अपलोड करें। -इसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प मिलेगा। -सेंटर चुनने के बाद सुविधा के मुताबिक स्लॉट चुन सकते हैं।

जिलों में टीकाकरण की स्थिति

सागर
-6.5 लाख युवाओं को लगेगा टीका।
-139 केंद्रों पर जिले में लगेंगे टीका।
-3.33 लोगों को लग चुका है टीका।
दमोह
-6 लाख से अधिक को लगेगा टीका।
-107 केंद्रों पर जिले में लगेंगे टीका।
-91302 लोगों को लग चुका है टीका।
छतरपुर
-8 लाख से अधिक को लगेगा टीका।
-78 केंद्रों पर जिले में लगेंगे टीका।
-1.53 लाख लोगों को लग चुका है टीका।
टीकमगढ़
-3.52 लाख से अधिक को लगेगा टीका।
-30 से अधिक केंद्रों पर लगेंगे टीका।
-123190 लोगों को लग चुका है टीका।

खबरें और भी हैं…



Source link