IPL 2021 : राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इस प्लेइंग-XI के साथ उतरीं दोनों टीमें

IPL 2021 : राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इस प्लेइंग-XI के साथ उतरीं दोनों टीमें


IPL 2021 : दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है.

RR vs KKR : संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम ने सीजन में अब तक 4 में से केवल एक ही मुकाबला जीता है. ऐसा ही हाल कोलकाता नाइट राइडर्स का है जिसने भी 4 में से 3 मुकाबलों में हार झेली है. वानखेड़े स्टेडियम में IPL-2021 के 18वें मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

मुंबई. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल-2021 के 18वें मुकाबले में पूर्व विजेता राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) से भिड़ रही है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए राजस्थान टीम की प्लेइंग-XI में दो बदलाव किए गए हैं. यशस्वी जायसवाल को मनन वोहरा की जगह शामिल किया गया है जबकि श्रेयस गोपाल की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है. वहीं, केकेआर टीम में एक बदलाव है और पेसर शिवम मावी को कमलेश नागरकोटि की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी वाली टीम केकेआर और कम अनुभवी संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्व में खेल रही रॉयल्स की टीम अभी तक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. दोनों टीमों की समस्या लगभग एक जैसी हैं. उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में असफल रहे हैं.

इसे भी देखें, मुंबई को बुरी तरह हराने के बाद पंजाब के क्रिस गेल बोले, मोगाम्‍बो बहुत खुश हुआ

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान और कोलकाता के बीच अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं. इनमे 12 बार बाजी कोलकाता ने मारी जबकि 10 बार राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की. मौजूदा सीजन में केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैच गंवाए हैं. कोलकाता अंकतालिका में चार मैचों में एक जीत से छठे स्थान पर है और अब उसका सामना अंतिम स्थान पर काबिज रॉयल्स से है जिसने चार मैचों में तीन हार झेली हैं.दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और शिवम मावी









Source link