चेन्नई: आईपीएल (IPL 2021) के 17 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से शिकस्त दी है. मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 17.4 ओवर में 1 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरानी में डाल दिया.
रोहित शर्मा का भड़का गुस्सा
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के पहले ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जो कम ही देखने को मिलता है. दरअसल बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑन फील्ड अंपायर चेट्टीतोडी शमशुद्दीन पर बुरी तरह भड़क गए. मुकाबले के पहले ओवर में गेंद मोजेज हेनरिक्स की हाथ में थी. सामने बल्लेबाज रोहित शर्मा थे. अंपायर चेट्टीतोडी शमशुद्दीन ने रोहित शर्मा को आउट करार दिया. जिसके बाद हिटमैन का इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उन्होंने DRS लेते वक्त अंपयार को ही खरी खोटी सुना दी. साथ ही अपना सारा फ्रस्ट्रेशन निकाल दिया.
— Cricket Unlimi (@CricketUnlimi) April 23, 2021
बता दें कि मोजेज हेनरिक्स की गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शॉट खेलने गए लेकिन उसमें वह नाकाम रहे और गेंद बल्ले को बीट होते हुए सीधा केएल राहुल के हाथों में चली गई. गेंदबाज और विकेटकीपर ने जोरदार अपील की और अंपायर ने तुरंत रोहित शर्मा को आउट करार दे दिया.
Did Rohit Sharma just abused umpire in his way of sarcasm
— KUNAL(@imKPL48) April 23, 2021
Rohit Sharma reaction after umpire has given him out “pagal ho gya h sala umpire”
— Mukund Manik (@MMaanic) April 23, 2021
जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तुरंत अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू ले लिया. रिव्यू में पता चला कि रोहित आउट नहीं है. लेकिन बता दें कि रिव्यू लेने के तुरंत बाद हिटमैन अंपायर की ओर देखकर कुछ कहते सुनाई दिए थे. रोहित ने अंपायर से क्या कहा वह बात तो सामने नहीं आई लेकिन रोहित के हाव-भाव बता रहे थे कि वह अंपायर को कुछ गलत ही बोल रहे थे.
Rohit Sharma frustrated with the umpire
Gaali diya na??? #IPL2021 #PBKSvMI
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) April 23, 2021
रोहित ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल के इतिहास में अब वो काम कर दिया है जो आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई है. रोहित अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पारियों में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पंजाब के खिलाफ बतौर बल्लेबाज वो आईपीएल में अपनी 200वीं पारी खेलने के लिए उतरे. ये कारनामा उन्होंने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए किया.