- Hindi News
- Local
- Mp
- Most Of The Pumps Were Closed Till 30, All Petrol Diesel And CNG Pumps Will Remain Operational From 7 Am To 11 Pm
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर में कम पेट्रोल पंप खुलने की वजह से इस तरह भीड़ उमड़ पड़ती थी।
इंदौर में बंद सभी पेट्रोल पंप अब खुलेंगे। सुबह 7 से रात 11 बजे तक खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले शहर में 20 और फिर 16 पेट्रोल पंपों को खोलने का आदेश जारी किए गए थे। इसके चलते कई पंपों पर भीड़ जमा होने लगी थी और संक्रमण फैलने का डर फैल गया। इसके बाद रविवार से शहर के सभी पंपों को अनुमति दे दी है।
शहर में हालांकि सडक़ों पर आवागमन इसलिए जारी है क्योंकि बड़ी संख्या में मरीजों के परिजन सुबह से रात तक बेड, ऑक्सीजन , इंजेक्शन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जुगाड़ में भागते फिरते हैं। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने रविवार को एक आदेश जारी कर सभी पंपों को भी छूट दे दी। सभी पंप सुबह 7 से रात 11 तक खुले रहेंगे ।
संक्रमण को रोकने के लिए 30 अप्रैल तक जिले में जनता कर्फ्यू लागू किया था। इस दौरान जिले के नगरीय निकाय एवं महू कैंट के तहत संचालित होने वाले चिह्नित पेट्रोल पंपों से ही डीजल तथा पेट्रोल मिलेगा। यह छूट सुबह 7 से रात 11 बजे तक रहेगी। कुछ दिन पहले 20 पेट्रोल पंपों को खुलने की परमिशन मिली थी, जिस कारण पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही भीड़ नजर आती थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने 16 और पेट्रोल पंपों को परमिशन दे दी है। लेकिन स्थिति को देखते हुए सभी पम्प को खोलने के आदेश दे दिए गए है।

आदेश की कॉपी