Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- आईसीएसआई, आईसीएआई ने जारी किए नोटिफिकेशन
कोविड महामारी के सेकंड वेव के कारण स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों में परीक्षाओं को या तो रद्द कर दिया गया है या स्थगित किया जा रहा है, लेकिन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने स्पष्ट किया है कि जून में होने वाली सीएस परीक्षाएं पहले से निर्धारित समय पर ही करवाई जाएंगी। जबकि, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने भी सीए फाउंडेशन जून परीक्षा 2021 से लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स वेबसाइट icaiexam.itai.org पर आवेदन कर सकते हैं।
सीएस : स्टडी मटेरियल एकेडमिक पोर्टल पर
आईसीएसआई भाेपाल चैप्टर की अध्यक्ष सीएस अरविंद तिवारी ने बताया, फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल परीक्षाएं 1 से 10 जून तक होंगी। स्टूडेंट्स को तैयारियों के लिए वीडियो लेक्चर एकेडिमिक पोर्टल डाले गए हैं।
सीए : लेट फीस के साथ आवेदन 7 जून तक
आईसीएआई भाेपाल चैप्टर के चेयरमैन सीए जुबैर उल्लाह खां के अनुसार, जून परीक्षा के आवेदन 4 मई तक होंगे। परीक्षाएं 24 से 30 जून 2021 तक होंगी।