कोरोना कर्फ्यू में फूड सेफ्टी अफसरों की कार्रवाई: कृष्णा मेडिकल का लाइसेंस न मिलने पर सील किया, घर गृहस्थी किराना स्टोर पर दाल-चना की हुई सैम्पलिंग

कोरोना कर्फ्यू में फूड सेफ्टी अफसरों की कार्रवाई: कृष्णा मेडिकल का लाइसेंस न मिलने पर सील किया, घर गृहस्थी किराना स्टोर पर दाल-चना की हुई सैम्पलिंग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Seal Of Pulses And Gram At Home Grocery Store, Sealed For Not Getting Krishna Medical License

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेडिकल स्टोर के पूरे दस्तावेजों का न दिखाने पर सील कराते हुए जिलाऔषधि निरीक्षक आकांक्षा गरुण।

  • पांच किराना स्टोर, चार मेडिकल स्टोर पर पहुंचे अफसर।

कोरोना कर्फ्यू में दूध, किराना, दवा द्वारा ढील दी जा रही है। ऐसे में ये व्यापारी मनमाने तरीके से सामान को बेच रहे हैं। यहीं जांच करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी सड़कों पर निकले। उन्होंने बाजार में खुली दुकानों का निरीक्षण किया। यहां जांच दल में औषधि निरीक्षक आकांक्षा गरुण, नाप तौल निरीक्षक निधि श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीष गुप्ता, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील मुदगल शामिल थे।

वे सबसे पहले इटावा रोड स्थित श्रृंयाश किराना स्टोर पहुंचे। यहां ग्राहकों की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिए। इसके बाद पुस्तक बाजार स्थित घर गृहस्थी किराना स्टोर पहुंचे। यहां पर भी किराना सामान की जांच की। इसी तरह अटेर रोड स्थित दीपक किराना स्टोर, इटावा रोड स्थित रामजी लाल किराना स्टोर, संतोष किराना स्टोर, संतोष किराना स्टोर पर पहुंचे। यहां एक-एक के बाद सामान की जांच की।

किराना स्टोर पर जांच करते हुए फूड सेफटी अफसर।

किराना स्टोर पर जांच करते हुए फूड सेफटी अफसर।

बिना पैकेट के बेचे जा रहे पैकेट, चना-दाल के नमूने लिए

नाप तौल निरीक्षक निधि श्रीवास्तव और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीष गुप्ता, दीपक किराना स्टोर पर पहुंचे। यहां पैकेटों पर बिना लेवल के पैकेट बेचे जा रहे थे। अफसरों ने बिना लेवल के पैकेट बेचे जाने पर कार्रवाई की। इसके घर गृहस्ती किराना स्टोर पर चना दला के नमूने लिए। यहां पर भी बिना लेवल के पैकेट बेचे जा रहे थे।

मेडिकल स्टोर संचालक था बाहर, मौके पर नहीं मिले दस्तावेज

पुरानी गल्ला मंडी स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक आकांक्षा गरुण ने दवाओं की जांच की। यहां मेडिकल स्टोर संचालक बाहर होने की जानकारी दी। मौके पर मौजूद लोग मेडिकल स्टोर के दस्तावेजों को नहीं दिखा सके। इस वजह से कृष्णा मेडिकल स्टोर को सील किए जाने की कार्रवाई की गई है। औषधि निरीक्षक गरुण ने कहा कि जब दस्तावेजों को दिखाने के बाद जांच जाएगा।

किराना स्टोर पर पैकेट बिनाा लेवल का होने पर कार्रवाई करते हुए फूड सेफ्टी अफसर।

किराना स्टोर पर पैकेट बिनाा लेवल का होने पर कार्रवाई करते हुए फूड सेफ्टी अफसर।

खबरें और भी हैं…



Source link