Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में शनिवार को 2809 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई। शनिवार को 98 स्थानों पर टीकाकरण सत्र लगाए। जिले में 1,36,758 लोगों को वैक्सीन के डोज लग चुके हैं। इसमें से 17,033 लोगों को कोविड का दूसरा टीका लग गया है। शनिवार को शहर में 1209, जावरा में 360, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 537, पिपलौदा में 246, आलोट में 266, बाजना में 54, सैलाना में 127 लोगों को टीके लगे। बाल चिकित्सालय में सबसे ज्यादा 492 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
बाल चिकित्सालय में लगेगा टीका : जिले में रविवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। रविवार को बाल चिकित्सालय में 45 साल से ज्यादा आयु के लोगों को टीका लगेगा। पुराने कलेक्ट्रेट में फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। शहर के बोहरा बाखल क्षेत्र में दोपहर की नमाज के बाद टीकाकरण सत्र लगेगा।
खुद जानें अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट
कोरोना की जांच (आरटी पीसीआर) रिपोर्ट जानने के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना होगा। आप खुद अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं। आपको एसआरएफ आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/test-result-status/ पर जाकर आप अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं। एसआरएफ आईडी सैंपल देने के बाद मोबाइल पर एसएमएस से आएगी। सैंपल देने के दौरान आपको सही मोबाइल नंबर लिखवाना होगा।