कोरोना के चलते अस्पतालों की मदद करने के लिए Anand Mahindra ने निकाला ये शानदार आइडिया

कोरोना के चलते अस्पतालों की मदद करने के लिए Anand Mahindra ने निकाला ये शानदार आइडिया


कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आनंद महिंद्रा ने दिया बेहतर आइडिया.

Anand Mahindra ने कहा कि जब तक कंपनियों को सीधे टीके की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होती है. तब तक हम अस्पतालों को वित्तीय रूप से इस तरह के कैंप लगाने में मदद कर सकते हैं.

नई दिल्ली. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक आइडिया निकाला है. गुरुवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा की जब तक कंपनियों को कोविड-19 के टीके की सीधे आपूर्ति मिलनी शुरू होती है तब तक वे खुले में टीकाकरण कैंप लगाकर अस्पतालों की मदद कर सकते हैं. ऐसा करने से अस्पतालों में अन्य कार्य भी नहीं रुकेंगे और खुले में कैंप लगा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा.

एक स्थानीय डॉक्टर के द्वारा दी गयी योजना में उन्होंने बताया की स्थानीय क्लब के साथ मिलके खुले में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा सकती है. ऐसा करने से कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सकता है और टीकाकरण की गती में भी तेजी लायी जा सकती है.

बड़े शहरों में ऐसे करें टीकाकरण- बड़े शहरों में कंपनियां भी अपने खुले स्थान पर टीकाकरण की उम्मीद कर रही थी. लेकिन कम टीका उत्पादन के चलते जिला अस्पताल और राज्य अस्पताल को ही प्राथमिकता दी जा रही है. आगे महिंद्रा ने कहा कि जब तक कंपनियों को सीधे टीके की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होती है. तब तक हम अस्पतालों को वित्तीय रूप से इस तरह के कैंप लगाने में मदद कर सकते हैं.यह भी पढ़ें: इनोवेटिव: मारुति 800 को मॉडिफाइड कर बना दिया जिप्सी, देखें तस्वीरें

इस समय पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है. जो काफी भयानक रूप ले चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3 लाख से भी ज्यादा नए मामले सामने आएं हैं. ताजा जानकारी के अनुसार अभी भारत में 26,82,751 लोग कोरोना से संकर्मित हैं. मौत के आंकड़ों की बात करें तो ये दिन ब दिन बढ़ कर 1,92,311 हो गया है. वहीँ कोरोना संक्रमण से अब तक 1,40,85,311 ठीक हो चुके हैं.









Source link