कोरोना वैक्सीनेशन: टारगेट के 34 प्रतिशत को ही लग सकीे वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन: टारगेट के 34 प्रतिशत को ही लग सकीे वैक्सीन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना वैक्सीनेशन का जो टारगेट शनिवार को रखा गया था उसमें से केवल 34 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जा सका। 20 हजार टीका लगाने के लक्ष्य में केवल 6767 लोगों को लगाया जा सका। अब तक दोनों तरह के डोज को मिलाकर 4 लाख लोगों को जिले में वैक्सीन लग चुकी है।

बेला सिंह स्कूल में लगे 290 हितग्राहियों को टीके- बेला सिंह स्कूल मदन महल में जबलपुर सिक्ख संगत द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। बेला सिंह स्कूल ट्रस्ट कमेटी व सिख यूथ एसोसिएशन के सहयाेग से आयोजित शिविर में 290 हितग्राहियों काे टीका लगाया गया। इस मौके पर शरद काबरा, मनधीर सिंह, मंजीत सिंह ननराह, हरजोत सिंह, दलवीर सिंह जस्सल आदि का सहयाेग रहा।

खबरें और भी हैं…



Source link