- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- See The Courage Of The 106 year old Man Himself, Who Beat The Corona And 10 Family Members Are Also Taking Inspiration.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिवनी12 घंटे पहले
कोरोना के चलते लगातार बीमारों, लाचारों और लोगों की जा रही जानों की खबरें हर किसी को विचलित कर रहीं है। दूसरी तरफ सिवनी के 106 साल के एक बुजुर्ग की हिम्मत हर किसी के लिए प्रेरणा देने वाली है। उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर भी न केवल कोरोना को मात दी बल्कि एक संदेश दिया कि इरादे बुलंद हो और घबराने की बजाय इसका ढंग से उपचार कराया जाए तो फिर कोरोना को आसानी से मात दी जा सकती है। उन्हीं की हिम्मत से परिवार के 10 अन्य लोग भी कोरोना से जंग लड़कर ठीक हो रहे हैं।
खाट पर बैठे और भोजन कर रहे बुजुर्ग की उम्र 106 साल है जो सिवनी से लगभग 10 किलोमीटर दूर लखनवाड़ा के पास ग्राम भंडारपुर के रहने वाले हैं। मोहन पटेल नाम के ये बुजुर्ग 106 साल की उम्र में कोविड 19 की चपेट में आ गए थे। उम्र के इस पड़ाव में कोरोना के चलते इनकी हालात बहुत ज्यादा ही खराब हो चुकी थी।
ऐसे में परिजनों का सहयोग और कुरई के डॉक्टर के इलाज और उनकी देखरेख ने घर पर ही ऐसा असर दिखाया कि ये बुजुर्ग इलाज से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब अपने बलबूते पर ही बैठकर खाना पीना भी कर सकते हैं। परिवार के 10 उन लोगों के लिए भी मिसाल हैं जो कोरोना पॉजिटिव थे। इन्हें देख परिवार वालों को भी हिम्मत मिलती रही और उनकी हालत भी लगातार सुधर रही है।
मोहन पटेल का स्वस्थ्य होना इस बात का संदेश है कि सही समय पर सही उपचार और परिवार का साथ हो तो हर तरह से कोरोना को मात दी जा सकती है। कोरोना पॉजिटिव होने पर घबराने की बजाय हिम्मत से काम लेना भी जरूरी है।
रिपोर्ट: मयंक तिवारी