- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- In Jamtara, Jharkhand, The Thugs Took Hard Work By Making Thumbs Impressions Of Innocent Farmers In The Tuition Zone, Two Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर आरोपी राज्य सायबर पुलिस ग्वालियर की गिरफ्त में
झारखंड के जामताड़ा का नाम तो सभी ने सुना होगा। देश की 60 फीसदी ऑनलाइन ठगी का केन्द्र वहीं होता है। ग्वालियर में राज्य सायबर पुलिस ग्वालियर ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बीते साल ही जामताड़ा में ठगी की ट्यूशन लेकर आया है। इसके बाद उसने अंचल के 40 से ज्यादा गांव के किसानों को आयुष्मान कार्ड खोलने के बहाने थम्ब इम्प्रेशन लेकर लाखों रुपए उनके खाते से ठगे हैं। दोनों पकड़े गए ठग भिंड के रहने वाले हैं। इनके बैंक अकाउंट से पुलिस को 7 से 8 लाख रुपए मिले हैं। यह पूरा पैसा ठगी का है।
राज्य सायबर पुलिस जोन ग्वालियर SP सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में राज्य सायबर पुलिस ज़ोन ग्वालियर ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर अंगुठे लगवाकर ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ठग अमन और राकेश दोनों भिंड के रहने वाले हैं। इनमें से एक अमन पिछले साल झारखंड के जामताड़ा में ठकी के गुण सीखकर आया था। SP सायबर सुधीर अग्रवाल ने बताया कि यह ठग अन्य सायबर अपराधों की तरह ऑनलाइन ठगी नहीं करते हैं। यह सामने आकर वारदात को अंजाम देते हैं। यह डिजीटल पेमेंट के लिए बनाए गए AEPS (आधार इनविल्ड पेमेंट सिस्टम) को टारगेट करते हैं।
ऐसे करते थे ठगी
दोनों ठग ग्वालियर-चंबल अंचल के 30 से 40 गांव के आधा सैकड़ा किसानों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। इन्हें पता था कि सभी बैंक खातों से आधार लिंक है। यह गांव में पहुंचकर वहां खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव के लोगों को तैयार करते थे, इसके बाद कार्ड बनाने के लिए उनका थंब इम्प्रेशन मशीन पर लेते ही उनके खाते को साफ कर देते थे। यह इतनी चालाकी से यह काम करते थे किसानों को यह पता ही नहीं चलता था।
आरोपी पकड़ने वालों को आ रहा पसीना
गिरफतार दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले कोविड टेस्ट कराया है। एक आरोपी कोविड पॉजिटिव निकला है। उसको पकड़ने वाली टीम, पूछताछ करने वाले अफसर अब घबरा रहे हैं। उनको एसी ऑफिस में भी पसीना आ रहा है।