नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम: महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर करेंगे कोरोना के खात्मे की प्रार्थना, महावीर धाम में पक्षाल पूजा व अंगरचना होगी

नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम: महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर करेंगे कोरोना के खात्मे की प्रार्थना, महावीर धाम में पक्षाल पूजा व अंगरचना होगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Prayer For The Elimination Of Corona On Mahavir Swami’s Birth Anniversary, There Will Be Pagal Worship And Bodybuilding In Mahavir Dham

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जैन धर्म के 24वें तीर्थकर महावीर स्वामी का जन्मोत्सव जैन धर्मावलंबियों द्वारा रविवार को घर में मनाया जाएगा। महावीर स्वामी की अंग रचना कर फूलों से सज्जा की जाएगी। सभी सेवा का कार्य करने के साथ परमात्मा से कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा।

कोरोना के चलते यह दूसरा साल है जब महावीर स्वामी का जन्मोत्सव घर में रहकर मनाया जा रहा है। इस मर्तबा लॉकडाउन के कारण सभी घर में रहेंगे। महावीर स्वामी मंदिरों में विशेष अंगरचना कर फूलों से सजावट की जाएगी। महावीर जैन युवा संघ संस्थापक व संयोजक झमक भरगट व अध्यक्ष विनोद मूणत ने बताया सेठजी का बाजार स्थित महावीर स्वामी मंदिर पर परमात्मा की अंगरचना व फूलों से सजावट की जाएगी।

उन्होंने जैन समाज के महानुभवों व अहिंसा प्रेमी समाज से आग्रह किया है कि सभी अपने घरों में रहकर नवकार महामंत्र का जाप करें, शाम को अपने घर के बाहर पांच दीपक लगाकर रोशनी करें ताकि भारत देश में फैल रहे कोरोना का खात्मा हो सके। वहीं शत्रुंजय तीर्थ धाम करमदी, तेजा नगर स्थित महावीर धाम में पक्षाल पूजा और अंगरचना की जाएगी। सुनील मूणत और शैलेंद्र मांडोत ने बताया सभी समाजजन घर पर रहकर नवकार महामंत्र का जाप कर कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की जाएगी।

औषधि के रूप में आयुष काढ़े का वितरण करेंगे

श्रीचंद्रप्रभ दिगम्बर जैन श्रावक संघ संयोजक मांगीलाल जैन ने बताया शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए जिनालयों में भीड़ न करते हुए सभी समाजजन घरों में रहकर अपने परिवार के साथ भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना करेंगे।

विश्वभर में फैली कोरोना जैसी महामारी से निजात मिले इस हेतु समाजजन नवकार मंत्र का जाप कर आराधना करेंगे। संघ द्वारा औषधि के रूप में आयुष काढ़ा बांटने के साथ ही मास्क वितरण कर कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा। संघ द्वारा स्टेशन रोड क्षेत्र में निवासरत जैन समाजजन को जैनधर्म का प्रतीक जैन ध्वज बांटे।

एकसाथ महामंत्र के जाप

सकल जैन श्री संघ के आव्हान पर सभी संघों के तत्वावधान में घरों में रहकर जाप का आह्वान किया है। सभी ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर विश्व में आए कोरोना के खात्मे को लेकर मंगल कामना करेंगे। सकल जैन संघ के संरक्षक हिम्मत कोठारी, चेतन्य काश्यप, संचालक राजेंद्र खाबिया ने सभी से आव्हान किया सुबह 9 से 10 बजे तक अपने घरों में सपरिवार नवकार महामंत्र का जाप करें व विश्व शांति की कामना करें।

चल समारोह निरस्त

महावीर जैन युवा संघ द्वारा चल समारोह निकाला जाता है जो प्रमुख सागोद रोड स्थित जैन स्कूल पहुंचता है। भगवान महावीर के अनुयायी एक साथ कदमताल करते चलते हैं। विभिन्न जगहों पर स्वागत किया जाता है। संतों के सान्निध्य में पुरुष श्वेत तो महिलाएं केसरिया वस्त्रों में त्रिशला नंदन वीर की, जय बाेलो महावीर की… के जयकारे लगाते शामिल होती हैं, लेकिन दो सालों से कोरोना महामारी के चलते चल समारोह नहीं निकल पा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link