न बैंड-बाजा, न बारात, बस हो गई शादी: मास्क लगाकर दूल्हा दुल्हन ने लिए फेरे, 4 घंटे में शादी की सभी रस्में पूरी, परिजन बोले-कई अरमान रह गए अधूरे, लेकिन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा सबसे पहले

न बैंड-बाजा, न बारात, बस हो गई शादी: मास्क लगाकर दूल्हा दुल्हन ने लिए फेरे, 4 घंटे में शादी की सभी रस्में पूरी, परिजन बोले-कई अरमान रह गए अधूरे, लेकिन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा सबसे पहले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • The Bridegroom Took The Bride With A Mask, All The Rituals Were Completed In 4 Hours, The Family Said Many Aspirations Remain Incomplete, But Protection From Corona Infection Is The First

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंह पर मास्क बांधकर फेरे लेते

  • दोनों पक्षों ने कुल चालीस सदस्यों के बीच रचा ली शादी
  • सादे समारोह में शादी कर, पेश किया सादगी का उदाहरण

मुरैना(जौरा) कोरोना ने शादियों के उत्साह पर ग्रहण लगा दिया है। जौरा कस्बे में रविवार को शुभ मुहूर्त में एक शादी महज 4 घंटे में संपन्न हुई। शादी की रस्में जैसे हल्दी, मेहंदी, लगुन-भात से लेकर 7 फेरे व विदाई महज 4 घंटे में संपन्न हो गई। मेहमान हों या दूल्हा-दुल्हन सभी ने मास्क लगाकर रस्में पूरी कीं तथा फेरे भी मास्क लगाकर लिए।
जौरा में गायत्री मंदिर के पास रहने वाले विनोद कुमार सिंघल के बेटे दुर्गेश की शादी कैलारस में दीपक गुप्ता की बेटी प्रियंका के साथ होना 4 महीने पहले तय हुई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सीमित मेहमानों की गाइड लाइन लागू हो गई। रविवार को दूल्हा व दूल्हन के 20-20 परिजन एक निजी जगह एकत्रित हुए और यहां सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक मेहंदी, हल्दी, लगुन-भात की रस्में पूरी की गईं। दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर 7 फेरे लिए और विदाई कर मेहमान अपने-अपने घरों को लौट गए।
अधूरे रह गए बच्चों की शादी धूमधाम से करने के अरमान, पर सुरक्षा जरूरी
रविवार को हुई शादी में दूल्हा बने दुर्गेश के पिता विनोद सिंघल ने बताया कि चार बेटियों के बीच एक बेटा होने पर उन्होंने बेटे की शादी को लेकर बड़े सपने देखे थे। 1500 रिश्तेदार व मेहमानों के लिए कार्ड छपवाए लिए थे, मैरिज गार्डन व बैंड बाजे की एडवांस बुकिंग कर ली थी, लेकिन कोरोना संकमण की भयानकता को देखकर सभी कार्यक्रम स्थगित करने पड़े। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि अपनी निजी खुशियां बाद में, पहले देश, समाज व नाते-रिश्तेदारों को कोरोना संकमण से बचाना है।

खबरें और भी हैं…



Source link