- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Merchant Was Selling Clothes By Opening Shop In Corona Curfew In Bhind, Police Stopped Arguing, Police Dragged Police Station, Case Registered
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
व्यापारी को खींच कर ले जाते पुलिस के जवान।
- कर्फ्यू के दौरान किराना, सब्जी, दवा और दूध बिकी पर थी ढील।्
- व्यापारियों ने खोली कपड़े की दुकानें।
भिंड जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद नहीं हो रहा है। व्यापारियों में प्रशासनिक अफसरों का खौफ नहीं है। वे सुबह के समय बाजार खोलकर व्यापार कर रहे हैं। रविवार की सुबह भिंड शहर के सदर बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकानें खोली देखकर पुलिस बंद कराने पहुंची। इस समय संजू रेडीमेड व्यापारी की महिला पुलिस SI के साथ बहस हो गई। व्यापारी ने इस समय महिला SI से अभद्रता कर दी। इसी समय पुलिस बल के जवानों ने व्यापारी को दुकान से खींचकर सड़क पर लाई और लाठियां भांजते हुए कोतवाली थाने ले गई। इस दौरान बाजार में हंगामा खड़ा हो गया।
कोरोना कर्फ्यू में प्रशासन द्वारा बाजार में सब्जी, किराना व दूध जैसी जरूरत के सामान बेचने की ढील दी थी। इस दौरान शहर के सदर बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकानों की शटरें भी खुली गई। इससे शादी समारोह में कपड़े की खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई। सुबह करीब दस बजे जब महिला पुलिस SI गीता सिकरवार गश्त पर पुलिस जवानों के साथ निकली।
उन्होंने रेडीमेड की दुकानों को खुला देखा तो बंद करने लगी। तभी संजू रेडीमेड स्टोर के व्यापारी से दुकान बंद करने की बात कही तो वो बहस कर उठा। व्यापारी कहने लगा कि सब को परमिशन है तो मुझे क्यों नहीं? व्यापारी ने महिला पुलिस SI से अभद्रता की। इस दौरान पुलिस जवानों ने व्यापारी की हैकड़ी निकाल दी और दुकान से घीटकर सड़क पर लाए। यहां व्यापारी को जमकर लाठियां भांजी। इसके बाद कोतवाली थाने ले गए। यहां व्यापारी की खैर खबर लेते हुए धारा 188 के तहत कार्रवाई की। हालांकि महिला SI का कहना है कि अभद्रता नहीं की थी और ना ही पुलिस ने उस पर लाठियां मारी। दुकान खोलने पर कार्रवाई की है।

सदर बाजार में मचा हंगामा।
आलमपुर में पुलिस जवानों ने किराना दुकानें बंद कराईं
इधर आलमपुर कस्बे में सुबह के समय प्रशासन की ढील की वजह से किरानें खोलकर व्यापारी बैठे हुए थे। आलमपुर थाना में तैनात पुलिस जवानों ने यहां किराना दुकानें बंद कराई। दुकानें बंद कराने को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने लहार अनुविभाग के SDM आर ए प्रजापति को फोन किया। इस पर उन्होंने किराना दुकान खोलने की परमिशन होने की बात कही। इसके बाद आलमपुर थाना प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने दुकानें बंद कराने के आदेश से स्वयं को अनभिज्ञ बताया। यह शिकायत स्थानीय लोगों ने फोन पर SP मनोज कुमार सिंह से भी की।
व्यापारियों ने दुकानें खोलकर बेचा सामान
भिंड के मेहगांव, गोहद, मिहोना, लहार सहित अन्य कस्बों में कोरोना कर्फ्यू के दौरान ग्राहकों की भीड़ रही। यहां व्यापारियों ने दुकान खोली और ग्राहकी की। इस दौरान प्रशासनिक टीम पर पूरी नजर रखी। प्रशासनिक टीम व पुलिस जवान आने की सूचना पर तत्काल दुकानों की शटर गिरा दी।