प्राइवेट ट्यूशन: टॉपर्स ले रहे बच्चों की क्लास, ताकि पूरी हो स्कूल न जा पाने की कमी

प्राइवेट ट्यूशन: टॉपर्स ले रहे बच्चों की क्लास, ताकि पूरी हो स्कूल न जा पाने की कमी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Class Of Children Taking Toppers, So That The Lack Of Not Being Able To Go To School Is Complete

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 60 फीसदी पैरेंट्स की डिमांड… बच्चों को ऑफस्क्रीन घर आकर पढ़ाएं होम ट्यूटर्स

एक बार फिर ऑनलाइन शुरू हुए स्कूलों ने पैरेंट्स की चिंता बढ़ा दी है। पिछले साल तो स्ट्रिक्ट लॉकडाउन था, तो ऑनलाइन क्लासेस के साथ मैनेज करना बच्चों और पैरेंट्स दोनों के लिए मजबूरी बन गया था। लेकिन, इस साल फिर से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हईं, तो शहर में होम ट्यूशन या प्राइवेट ट्यूशन की डिमांड बढ़ गई है। कोरोनाकाल के पहले और अब में तुलना करें, तो प्राइवेट ट्यूशन मोड में पढ़ाने वाले बच्चों की संख्या 30% तक बढ़ गई है।

खासकर वे पैरेंट्स जो दोनों ही वर्किंग हैं और बच्चों की पढ़ाई में हेल्प के लिए ज्यादा वक्त नहीं दे पाते, उनकी डिमांड है कि कोई ऐसा होम ट्यूटर मिल जाए, जो सिर्फ उनके बच्चों को घर आकर पढ़ाए। दूसरे बच्चों के घर न जाता हो, ताकि बच्चे घर पर सुरक्षित भी रहें और पढ़ाई भी अच्छे से हो जाए। सुरक्षा के लिए टीचर्स का डेली हेल्थ स्टेटस लिया जाता है, कोई भी सिम्पटम आने पर क्लास तुरंत ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो जाती है।

30% तक बढ़ी होम ट्यूशन की डिमांड
पीएचडी स्कॉलर अनिल ठाकुर इन दिनों बच्चों को केमेस्ट्री पढ़ा रहे हैं। अनिल कहते हैं, शहर में प्राइवेट ट्यूशन लेने वालों की डिमांड 30% तक बढ़ गई है। बच्चे सेफ रहें, इसके लिए डेली सैनिटाइजेशन और जरूरी प्रिकॉर्शन लेते हैं।

रोज आ रहे हैं 20-25 पेरेंट्स के फोन कॉल
होम ट्यूटर अभिषेक कुमार का कहना है कि, ऑनलाइन पढ़ाई से पेरेंट्स और बच्चे दोनों ही सैटिस्फाई नहीं हैं। परफेक्ट क्वालिटी वीडियो भी टीचर उपलब्ध नहीं करा पा रहे, जिससे बच्चों के डाउट क्लियर हों जाएं। बच्चे स्क्रीन पर कॉन्संट्रेट ही नहीं कर पाते हैं, यही वजह है रोज हमारे पास 20 से 25 पैरेंट्स के कॉल आ रहे हैं।

स्कूल टॉपर अब बन गईं प्राइवेट टीचर
कॉमर्स में स्कूल टॉपर रहीं हर्षा ने डिसाइड किया इस टाइम पर उन बच्चों की मदद करूंगी, जो ऑनलाइन क्लास में कंफर्टेबल नहीं रहते। हर्षा बताती हैं, मुझे बच्चों के साथ बच्चों को मेरे साथ पढ़ने में काफी मजा आता है, इसीलिए डिसाइड किया कि होम ट्यूशंस आगे भी लेती रहूंगी।

यूपीएससी के साथ अब होम ट्यूशन भी
एमए इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहीं प्राची गौर यूपीएससी की तैयारियां भी कर रही हैं। कॉलेज बंद हैं, तो उन्होंने अपनी प्रेक्टिस बनाए रखने के लिए होम ट्यूशन लेने शुरू किए हैं। स्कूल टाइम की टॉपर प्राची 11वीं-12वीं की क्लास ले रही हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link