Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जुआ खेल रहे 21 जुआड़ियों को पकड़कर उनके कब्जे से 1 लाख 61 हजार रुपये नकदी व 21 मोबाइल जब्त किए हैं।
चार खम्बा क्षेत्र स्थित इम्तियाज तेल वाले के मकान में बड़ा जुआ फड़ संचालित हाेने की सूचना पर गोहलपुर व हनुमानताल पुलिस ने संयुक्त रूप से रात साढ़े 3 बजे छापा मारा और जुआ खेल रहे 21 जुआड़ियों को पकड़कर उनके कब्जे से 1 लाख 61 हजार रुपये नकदी व 21 मोबाइल जब्त किए हैं। छापे के दौरान फड़बाज इम्तियाज तेल वाला सहित 4 लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
इस संबंध में सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिलने पर गोहलपुर व हनुमानताल थाने के स्टाफ ने संयुक्त रूप से इम्तियाज तेल वाले के मकान की घेराबंदी की। वहाँ पर मकान की छत पर जुआ फड़ चल रहा था।
किसी तरह पुलिस ने मकान में प्रवेश किया और छत पर पहुँची तो वहाँ पर जुआ खेल रहे आलू बंडा, जुनैद मामू, अफसर पादा एवं इम्तियाज तेल वाला पुलिस को चकमा देकर भाग गये, वहीं फड़ पर उमाशंकर गोस्वामी, अर्जुन यादव, राज अहिरवार, हेमंत उर्फ अनिकेत भट्ट, अनमोल जैन आईटीआई, शेखर चौधरी, रफीक खान गोहलपुर, अमित साहू, आयुष जैन कोतवाली, शहजाद खान रजा चौक, फिरोज खान, इमरोज खान कटंगी, मो. सीलम चार खम्बा, राहुल राजपूत माढ़ोताल, सुमित सोनकर भरतीपुर, शैलेंद्र लोधी, विक्की रजक बेलबाग, प्रदीप गुप्ता अधारताल, हिमांशु ठाकुर दमोहनाका, जाकिर हुसैन, मो. शाहिद बड़ा मदार छल्ला को पकड़कर उनके पास से 1 लाख 62 हजार रुपये नकदी व मोबाइल जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।