- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- KKR Vs RR: IPL 2021 Match 18 Latest Updates In Photos | Rajasthan Royals Vs Kolkata Knight Riders Latest Photos Gallery
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 सीजन के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 6 विकेट से हरा दिया। पिछले सीजन में बिहू डांस कर जश्न मनाने वाले रियान पराग ने इस मैच में कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने मैच में राहुल त्रिपाठी और पैट कमिंस के दो कैच लपके। इसके बाद वे राहुल तेवतिया के साथ मैदान पर ही 2 बार सेल्फी पोज देते देखे गए। हालांकि, यह बस पोज था, उनके हाथ में कोई भी मोबाइल नहीं था। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
वहीं, राजस्थान की पारी के वक्त पैट कमिंस की तेज बाउंसर जोस बटलर के सिर पर लगी। इसके बाद वे दर्द से जूझते नजर आए। अंपायर ने फिजियो को भी बुलाया। फिजियो ने उनका इलाज किया। इसके बाद उन्होंने बैटिंग जारी रखी। हालांकि, वे कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन बनाकर आउट हुए। KKR की हार से टीम की को-ओनर जूही चावला भी दुखी थीं।

रियान पराग और राहुल तेवतिया ने पिछले सीजन बिहू डांस कर सेलिब्रेट किया था। इस साल सेल्फी पोज देकर सेलिब्रेट कर रहे।

मैच में टॉस के दौरान इस्तेमाल किया गया सिक्का।

कमिंस की बाउंसर लगने के बाद फिजियो से बात करते जोस बटलर (बाएं)।

नीतीश राणा और शुभमन की जोड़ी लगातार तीसरे मैच में टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो पाई। इस मैच में दोनों के बीच 24 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

जोस बटलर ने डायरेक्ट हिट पर शुभमन को पवेलियन भेजा। शुभमन 11 रन बनाकर आउट हुए।

नीतीश राणा 22 रन बनाकर आउट हुए। चेतन सकारिया ने उन्हें कप्तान संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।

क्रिस मॉरिस ने ओएन मोर्गन को रन आउट किया। मोर्गन शून्य पर पवेलियन लौटे।

सीजन का पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने शुभमन का एक कैच छोड़ा। पर सुनील नरेन का महत्वपूर्ण कैच पकड़ा। नरेन 6 रन बनाकर आउट हुए।

कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी ने 26 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

क्रिस मॉरिस ने 4 विकेट लिए। उन्होंने 18वें ओवर में आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक को आउट किया। इसके बाद 20वें ओवर में पैट कमिंस और शिवम मावी को पवेलियन भेजा।

मॉरिस की बॉल पर शिवम मावी कुछ इस प्रकार बोल्ड हुए।

राहुल त्रिपाठी की शू लेस बांधते यशस्वी जायसवाल।

वरुण चक्रवर्ती ने जोस बटलर को आउट कर राजस्थान का पहला झटका दिया। KKR की ओर से वरुण ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

शुभमन गिल ने बाउंड्री लाइन पर राहुल तेवतिया का कैच लेने की नाकाम कोशिश की। उन्होंने कैच लेने के बाद बॉल का हाथ से फेंक दिया। उन्हें लगा कि वे रोप के उस पार चले जाएंगे।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने लगातार 3 मैच में फेल होने के बाद इस मैच में सूझबूझ वाली पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। वे 41 बॉल पर 42 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

डेविड मिलर ने भी अहम पारी खेली। उन्होंने सैमसन के साथ 34 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत तक ले गए। मिलर 23 बॉल पर 24 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

मैच के बाद KKR की को-ओनर जूही चावला दुखी नजर आईं। उनकी टीम 5 में से 4 मैच हार चुकी है।

टॉस से पहले राजस्थान टीम के डायरेक्टर कुमार संगाकारा कुछ यूं नजर आए।