बंगाल चुनाव से फ्री होकर आ गए गृह मंत्री: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स

बंगाल चुनाव से फ्री होकर आ गए गृह मंत्री: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narottam Mishra’s Meeting With Police Officers; Task Force Will Be Formed To Stop Black Marketing Of Oxygen And Remadecevir

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएचक्यू में अधिकारियों के साथ बैठक की।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल चुनाव से फ्री होकर भोपाल पहुंच गए हैं। मिश्रा ने रविवार को पीएचक्यू में डीजीपी समेत वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि अब ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाएं। गृह मंत्री जब बंगाल चुनाव में व्यस्त थे, उस दौरान प्रदेश में रेमडेसिविर को लेकर हाहाकार था। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीवन रक्षक दवा की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने के निर्देश दिए थे।

गृह मंत्री ने बैठक में प्रदेश के कई अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ अभद्रता के मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने उन अस्पतालों में फोर्स को तैनात करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपील है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता न करें, प्रशासन को सहयोग करें।

पुलिस फोर्स के 1850 कर्मचारी-अधिकारी संक्रमित
बैठक के दौरान सामने आया कि जिला पुलिस, होमगार्ड और एसएएफ के 1850 कर्मचारी-अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 72 की मौत हो चुकी है। बैठक में बताया गया कि प्रदेशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ अभी तक 11 केस दर्ज हुए हैं।

विपक्ष को घेरा, सहयोग भी मांगा
मिश्रा ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विपक्ष को घेरा और काेरोना महामारी से लड़ने में सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा – विपक्ष का एक भी नेता किसी कोविड वार्ड, कोविड सेंटर, आइसोलेशन वार्ड में या कहीं पर दवाइयां वितरित करते हुए नहीं दिखा। केवल आलोचना भर कर रहा है। इस वैश्विक आपदा में आलोचना के बजाय विपक्षी साथियों आओ मिलकर काम करें, ताकि इससे निपटा जा सके।

खबरें और भी हैं…



Source link