बाघ का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: 3 शिकारियों ने फंदा लगाकर पेंच नेशनल पार्क में किया था बाघ का शिकार, 2 आरोपी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार

बाघ का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: 3 शिकारियों ने फंदा लगाकर पेंच नेशनल पार्क में किया था बाघ का शिकार, 2 आरोपी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • 3 Poachers Hanged The Tiger In Pench National Park, 2 Accused Arrested By Forest Department, One Still Absconding

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिवनी8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वन विभाग के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी

  • पेंच नेशनल पार्क में 22 अप्रैल को किया गया था बाघ का शिकार

पेंच नेशनल पार्क सिवनी के बाघ संरक्षित क्षेत्र घाट कोहका की तिकाड़ी बीट में शिकारियो द्वारा लगाए गए फंदे में उलझकर 2 साल के अवयस्क बाघ की मौत हो गयी थी, जिसकी जांच के बाद आज वन विभाग की टीम ने तिकाड़ी गांव के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया। टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार के मुताबिक 23 अप्रैल को घाट कोहका बफर में 2 साल के बाघ का शव मिला था, जिसके गले मे जीआई तार लिपटा पाया गया था, जिसके बाद वन विभाग ने वन समिति के सदस्यों की मदद से संदेह के आधार पर तिकाडी ग्राम के अमरलाल वल्द तातू उइके, और नैन सिंग वल्द मेहतर आहाके को पकड़ा जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया दोनों आरोपी के मुताबिक उनके साथ रमेश वल्द इंदर मरावी भी इस प्रकरण में शामिल था, जो अभी फरार है।

न्यायालय ने दोनों आरोपियो को भेजा जेल

घटना में शामिल तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन विभाग के द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 939 एवं 52 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है आज दोनों गिरफ्तार आरोपियों को सिवनी न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link