Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुर्घटनाग्रस्त बस
- आंतरी थाना क्षेत्र के कल्याणी के पास रात 1 बजे हुई घटना
बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की दहशत अब मजदूरों पर दिखने लगी है। दिल्ली में लॉकडाउन की खबर के बाद मजदूरों व आम यात्रियों को लेकर पन्ना के लिए निकली एक वीडियाकोच बस ग्वालियर के पास झांसी हाइवे पर पलट गई है। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे गिरी और पलट गई। घटना शनिवार रात 1 बजे ग्वालियर-झांसी हाइवे पर कल्याणी आंतरी की है। हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। किसी की भी मौत की खबर नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों की मदद से बस को सीधा किया। किसी की मौत नहीं होने पर राहत की सांस ली है। घायलों को जेएएच भेजा गया है।
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे के दिल्ली से पन्ना जा रही वीडियो कोच बस नंबर MP07P-4007 जब आंतरी थाना क्षेत्र के कल्याणी स्थित आलोक फार्म हाउस के पास पहुंची तो चालक ने बस की स्पीड बढ़ाते हुए आगे जा रहे ट्रक और एक अन्य बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी समय चालक का नियंत्रण बस की स्पीड़ से हट गया और बस हाइवे की सड़क किनारे गड्डे में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद पीछे आ रही दूसरी बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और बचाव में जुट गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए आंतरी थाना पुलिस के साथ ही बिलौआ और पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।

बस में सवार 10 यात्री घायल हुए हैं, लेकिन कोई भी गंभीर नहीं है
लोगों की मदद से बस कराई सीधी
मौके पर पहुंची पुलिस जब बचाव में जुटी तो पता चला कि कंडेक्टर साइड का हिस्सा दबा हुआ है, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे है। पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही वहां मौजूद दूसरी बस के यात्रियों की मदद से बस सीधी करवाई और घायलों को बाहर निकाला। साथ ही जिन घायलों को उपचार की जरूरत थी, उन्हें थाने के वाहनों व एम्बूलेंस से उपचार के लिए भिजवाया।
हादसे में 10 घायल
हादसे में बस में सवार 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं थी। हालात सामान्य देखकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली और वहीं परेशान हो रहे यात्रियों के लिए रात में ही ग्वालियर से बस मंगाकर उन्हें रवाना किया। घायलों में वीरेन्द्र कुमार, जगराम आदिवासी, मोहकम, देवेन्द्र व अन्य लोग घायल हैं। पुलिस ने हादसे में घायल वीरेन्द्र कुमार पुत्र तेजी लाल आदिवासी की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लॉकडाउन के डर से लौट रहे थे घर
हादसे में घायलों ने बताया कि वह पन्ना के रहने वाले है और दिल्ली में मजदूरी करते है। उनके साथ ही बस में सवार ज्यादातर यात्री मजदूर है। मजदूरी ना मिलने व लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या व लॉकडाउन के डर से अपने घर लौट रहे थे।