शार्दुल ठाकुर आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है (Shardul Thakur/Instagram)
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शार्दुल ठाकुर ड्रेसिंग रूम का एक किस्सा बता रहे हैं
शार्दुल ने खुलासा किया कि मास्टर ब्लास्टर ने उन्हें अभ्सास करते रहने के लिए कहा था. ठाकुर ने कहा कि सचिन ने सलाह दी थी कि मैच न खेलने पर भी अभ्यास से ही लेंथ और पेस पर मदद मिलेगी.
Master’s guidance can never go wrong! Shardul recollects his Dhool memory of Sachin on the legends b’day!#HappyBirthdaySachin #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/qNX9EH7IAQ
— Chennai Super Kings – Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) April 24, 2021
शार्दुल ठाकुर ने याद करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमारे रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले या फिर रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद की बात है. मैं सचिन पाजी से किसी चीज पर चर्चा कर रहा था. वह लाइन के बारे में समझा रहे थे. वह फ्लैश ब्लैक में चले गए. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें याद नहीं है कि मैंने तुम्हें कुछ लाइन और लेंथ के बारे में कहा था. इसीलिए ऐसा करते रहो.यह भी पढ़ें :
IPL 2021 RR vs KKR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत
IPL 2021 : ना मोबाइल, ना फोटो, फिर भी छा गया रियान पराग का ‘सेल्फी सेलिब्रेशन’ अंदाज
ठाकुर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर से उनसे कहा था कि मैच अभ्यास के अलावा जब भी तुम्हें समय मिले, अभ्यास करते रहो. कड़ी मेहनत करो और मुझे लगता है कि इससे बहुत मदद मिली है. आईपीएल के इस सीजन में ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. हालांकि वह चार मैचों में 11.27 की इकोनॉमी से महज 3 विकेट ही ले पाए.