- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- Traders Had A Fight, There Was A Dispute Regarding The Opening Of Shops In Lockdown, Due To The Help, People Were Reaching To Take Vegetables.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिपाही व मौके पर मौजूद व्यापार
- मामला दत्तपुरा मुरैना स्थित पुरानी सब्जी मण्डी का
- सिपाही ने थाने में दिया शिकायती आवेदन
मुरैना। शहर की दत्तपुरा स्थित सब्जी मण्डी में सुबह एक सिपाही के साथ वहां के व्यापारियों ने मारपीट कर दी है। मारपीट करने वाले व्यापारियों की पुलिस जानकारी ले रही है। सिपाही सब्जी मण्डी में दुकानें खुली होने पर उन्हें बंद कराने पहुंचा था। दत्तपुरा मुरैना स्थित पुरानी सब्जी मण्डी में एक आरक्षक क्रमांक-212 सब्जी मण्डी के प्वाइंट पर तैनात था। लॉकडाउन में दुकानें खोलना वर्जित हैं इसलिए जैसे ही कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोलना शुरु किया तो उसने उनको मना किया। जब व्यापारी उसके मना करने के बावजूद नहीं माने तो उसने कार्यवाही करने की बात की, जिस पर व्यापारी एकत्रित हो गए और उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना जैसे ही थाना कोतवाली को लगी वहां से अन्य स्टॉफ मौके पर पहुंच गया। जैसे ही अन्य पुलिस बल वहां पहुंचा व्यापारी वहां से भाग गए।

सिपाही जिसके साथ मारपीट की गई
सहालग के कारण खोली थी दुकानें
आज शादियों का बड़ा सहालग है। जिन लोगों के यहां शादी है वे सब्जी लेने के लिए मण्डी पहुंच रहे थे। मण्डी के व्यापारियों के लिए यह कमाई का बड़ा मौका था। लेकिन जब लॉकडाउन का हवाला देते हुए आरक्षक ने व्यापारियों से दुकानें बंद करने को कहा तो वे विरोध करने पर उतर आए और जब बात नहीं बनती दिखाई दी तो, मारपीट तक कर डाली।
व्यापारी नहीं गुंडे थे वह
इस संबंध में जब थाना कोतवाली प्रभारी टीआई आरती चराटे से बात की तो उन्होंने बताया कि व्यापारी मारपीट नहीं कर सकते हैं। वहां कुछ गुण्डे थे जिन्होंने आरक्षक के साथ मारपीट की है। आरक्षक ने शिकायती आवेदन दिया है, जैसे ही हम मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर लेंगे उनके खिलाफ आपराधिक प्रकारण दर्ज किया जाएगा।